राजसमंद। कुंवारिया कस्बे के किसान नृसिंह द्ववारा के खेत में गुरुवार को सुबह करीब 11 बजे अचानक आग लग जाने से अफरा-तफरी मच गई। आग की सूचना पास में स्थित विद्या निकेतन स्कूल के छात्रों एंव ग्रामीणों को लगी तो वे दौडक़र खेत पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पूर्व उपसरपंच रमेशचन्द्र कीर ने बताया कि खेत में दीवार के पास विद्युत टांसफॉर्मर में स्पार्किंग से आग लगी है। गनीमत रही की खेत आग से कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। नृसिंह द्ववारा के खेत में गांव के गोपीलाल कीर ने गेहूं की फसल बो रखी थी, जिसे पांच दिन पूर्व काट लिया गया था। खेत के क्यारों में गेहूं के पुले डाल रखे थे, जिनको स्कूल के छात्रों एंव ग्रामीणो ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया और आग बुझाने में जुट गए। स्कूल के विद्यार्थियों, अध्यापकों एवं ग्रामीणों ने पानी के पाइप को टंकी में लगाकर आग बुझाई।
भाजपा का 9 साल का 'चौतरफा संकट' और 2 हजार रुपये का नोट छीनना 'मूर्खतापूर्ण' : चिदंबरम
लड़की की चाकू से गोदकर हत्या: पिता बोले, आरोपी को हो फांसी की सजा
इमरान का नाम एग्जिट कंट्रोल लिस्ट में जोड़ा गया, अब नहीं जा पाएंगे विदेश
Daily Horoscope