• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 5

इस गांव में सदियों से पसरा हुआ था अंधेरा, और अब...

राजसमंद। केन्द्र व राज्य सरकार की विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाओं, बहुआयामी कार्यक्रमों व सार्थक अभियानों की बदौलत आज राजस्थान हर क्षेत्र में सुनहरे विकास की कहानी लिख रहा है। आंचलिक व सामुदायिक विकास के साथ ही वैयक्तिक लाभ की ढेरों योजनाओं के बेहतर सूत्रपात की बदौलत आम जन भी खुशहाल और सुकून भरे जीवन की डगर पा चुका है।

प्रदेश का राजसमन्द जिला बने हालांकि कुछ वर्ष ही हुए हैं, लेकिन राज्य व केन्द्र सरकार तथा जिला प्रशासन की पहल पर ग्रामीण व शहरी इलाकों में विकास का सुनहरा मंजर दिखने लगा है। विकास का यह दौर सीमावर्ती व दूरदराज के पहाड़ी क्षेत्रों तक में भी मुखर होता देखा जा सकता है।

अंधेरा हुआ अलविदा
इन्हीं में एक है सातपुलिया गांव। पाली जिले की सीमा को छूता हुआ राजसमंद जिले के अंतिम छोर पर बसा यह गांव पहाड़ों व नदी नालों से घिरा हुआ है। इस गांव को सरकारी योजनाओं ने इतना कुछ दिया है कि गांव के लोग बेहद खुश नजर आते हैं। इस पहाड़ी और घाटीदार क्षेत्र में बिजली सुविधा मुहैया कराना अत्यन्त मुश्किल होने से ग्रामीणों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता था। किन्तु सरकार के प्रयासों ने पूरे गांव को सौर ऊर्जा से रोशन कर सदियों से पसरे अंधेरों को हमेशा-हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है।

सौर ऊर्जा इस गांव में हर घर को उजियारे से भर चुकी है। दिवेर ग्राम पंचायत के वार्ड पंच हीरासिंह बताते हैं कि सातपुलिया गांव में सभी 65 घरों पर सौर ऊर्जा उपकरण लगाए गए हैं व गांव भर के लोग इसका लाभ ले रहे हैं। 2 नवम्बर 2017 को इस सम्पूर्ण ग्राम के सौर ऊर्जा विद्युतीकृत होने की विधिवत घोषणा हुई थी।

रातें हुईं समस्या मुक्त
सूरज की रोशनी से अंधेरों के खात्मे का जो सुकून मिला है, उसकी तारीफ करते ग्रामीण फूले नहीं समाते। चारों तरफ घने जंगल व भरे-पूरे पहाड़ों से घिरे गांव में बरसात के मौसम में दिन में भी रात की तरह अंधेरा छाया रहता। आम दिनों में भी सूरज की रोशनी रहने तक ही घर के काम-काज हो पाते थे, सूरज अस्त हुआ नहीं कि पूरा क्षेत्र अंधेरा ओढ़ लिया करता था।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-rajsamand news : expands electricity from Solar energy in Satpuliya village of Rajsamand district
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: rajsamand news, solar energy, solar energy electricity, electricity, satpuliya village of rajsamand district, solar energy equipment, scheme of central government, scheme of rajasthan government, rajsamand hindi news, rajsamand latest news, rajasthan hindi news, राजसमंद समाचार, राजस्थान समाचार, सौर ऊर्जा उपकरण, सौर ऊर्जा बिजली, बिजली, सातपुलिया गांव राजसमंद, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, rajsamand news, rajsamand news in hindi, real time rajsamand city news, real time news, rajsamand news khas khabar, rajsamand news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved