राजसमंद/जयपुर। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि राज्य सरकार के विकास कार्यों के फलस्वरूप आज प्रदेश बीमारू राज्य की श्रेणी से निकल कर विकसित राज्य बनने जा रहा है।
राजे शनिवार को राजसमंद जिले के कांकरोली में आयोजित आम सभा को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि किसानों की कर्ज माफी योजना में प्रदेश के 30 लाख किसानों का 9 हजार करोड़ रुपए का कर्ज राज्य सरकार माफ कर रही है। करीब 14 लाख किसानों को अब तक कर्ज माफी का लाभ मिल चुका है। उन्होंने बताया कि भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना में राज्य सरकार द्वारा 16 सौ करोड़ रुपए और निशुल्क दवा योजना में 500 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में 5 हजार स्कूल क्रमोन्नत हो चुके हैं और 6 हजार की ओर स्वीकृति मिल चुकी है। उन्होनें कहा कि आरपीएससी के माध्यम से हमने 78 हजार नौकरियां दी हैं। रीट का परिणाम आने के साथ ही 28 हजार तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती प्रकिया शुरू हो चुकी है तथा 88 हजार शिक्षक और भर्ती होंगे। राजे ने कहा कि राज्य सरकार ने बेरोजगारों को रोजगार देने में कोई कमी नहीं रखी है।
एग्जिट पोल : हरियाणा में इस बार सत्ता परिवर्तन के संकेत, सभी एग्जिट पोल में कांग्रेस आगे
संदिग्ध विस्फोटक मिलने से जम्मू में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी
सुप्रीम कोर्ट ने चुनावी बॉन्ड फैसले के खिलाफ समीक्षा याचिका की खारिज
Daily Horoscope