राजसमंद। आज के आर्थिक युग में राह में पड़ी मिली धन राशि को वास्तविक मालिक का पता लगाकर उस तक सही सलामत पहुंचाना बहुत बड़ी बात है। हुआ यूं की राजसमंद के 100 फिट रोड़ पर सरस्वती वाटिका के निकट रहने वाले चौथी कक्षा में पढ़ रहे 8 वर्षीय छात्र लवेश पुत्र उदयलाल माली, 6 वर्षीय हर्ष पुत्र निखिलेश माली और उसकी 4 वर्षीय बहिन गौरी जब विद्यालय से घर लौट रहे थे तभी उनकी नजर जमीन पर पड़े हुए रुपयों पर पड़ी। तीनों बच्चों ने रुपए समेटकर अपने घर ले आए और मां- पिताजी को बता दिए। उन्होंने पड़ोस में रहने वाले कैलाश माली को घटना स्थल और घटना से अवगत कराते हुए 43150 रू के बारे में बताया। बाद में कैलाश और जसू ने असली मालिक कमलेश लड्ढा का पता लगाकर 43150 रू सौंपे।
इस दौरान एडवोकेट संपत लड्ढा ने बच्चों और परिवार वालों की ईमानदारी की प्रसंशा करते हुए तीनों बालकों को पुरुस्कृत किया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
घटनाक्रम से साफ जाहिर होता है कि युग भले ही बदल गया हो लेकिन आत्म संतोष, नैतिकता और ईमानदारी आज भी जिंदा है। पिता चाहता तो मासूमों को चुप कराकर रुपए स्वयं रख सकता था लेकिन उसने बच्चों के सामने मिसाल कायम की।
बिहार में महापर्व छठ पर दिखी सूर्योपासना की अनूठी छटा
इजरायल को मिलेंगे 25 एफ-15 फाइटर जेट, अमेरिका के साथ 5.2 अरब डॉलर की डील फाइनल
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड: मुंबई क्राइम ब्रांच ने पुणे से दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया
Daily Horoscope