राजसमन्द। भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी दियाकुमारी ने कहा कि कांग्रेस की घोषणाएं तो झूठ का पुलिंदा है, जिसमें सत्य कोसो दूर होता है। गत विधानसभा चुनाव में भी किसानों कर्ज माफी का वादा किया था लेकिन हुआ कुछ भी नहीं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि झूठ और वादा खिलाफी तो कांग्रेस की नस नस में ही नहीं उसकी जन्म पत्री में भी है। जनता को गुमराह करके राजस्थान में सरकार तो बना ली लेकिन वादे भूल गए।
दियाकुमारी ने प्रातः 8 बजे गुंजोल से जनसम्पर्क की शुरुआत करते हुए कुचोली, बाघोल, परावल, कुंठवा,शिशोदा और धायला में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ प्रचार कर इस बार फिर मोदी सरकार बनाने की अपील की।
कल्लाखेड़ी में अपार जन समूह को सम्बोधित करते हुए दियाकुमारी ने कहा कि नाथद्वारा पुष्टि मार्गीय सम्प्रदाय की बड़ी पीठ है इसकी शरण में जो भी आता है धन्य हो जाता है। मैं आप से वादा करती हूँ कि नाथद्वारा विधानसभा के समुचित विकास के लिए अपनी तरफ से कोई कौर कसर नही छोडूंगी लेकिन जनता जनार्दन को भी एक वादा करना होगा कि आप भी अपने मताधिकार का प्रयोग सिर्फ और सिर्फ राष्ट्रवादी ताकतों को मजबूत करने में ही करोगे।
गुजरात में कांग्रेस के नेताओं ने बीजेपी का थामा दामन
उपराष्ट्रपति चुनाव के उम्मीदवार पर भाजपा में मंथन, विरोधी दलों के स्टैंड का है इंतजार
कोलकाता पुलिस ने CM आवास में घुसपैठ मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित की
Daily Horoscope