• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

भीड़ ने किया भीम थाने पर पथराव : एसएचओ घायल, पुलिस ने किए हवाई फायर, आपसी रंजिश में युवक की मौत पर हुआ हंगामा

Mob pelted stones at Bhim police station: SHO injured, police opened fire in the air, uproar over youth death due to personal rivalry - Rajsamand News in Hindi

राजसमंद। जिले के भीम थाने पर गुरुवार दोपहर जुटी गुस्साई भीड़ ने पथराव किया। इसमें थाना अधिकारी शैलेंद्र सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए जो उदयपुर अस्पताल में भर्ती है। एक एएसआई व कांस्टेबल के भी चोटें आई है। भीड़ खदेड़ने के लिए पुलिस ने हवाई फायर और लाठीचार्ज भी किया। दरअसल यह मामला कूकरखेड़ा गांव में आपसी रंजिश के चलते हुई एक युवक की मौत से जुड़ा है। भीड़ आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर जुटी थी।


सूत्रों के मुताबिक भीम के पास कूकरखेडा गांव में बुधवार रात आपसी रंजिश में दो परिवारों में लाठी-भाटा जंग हो गई थी। इसमें प्रेम सिंह नाम युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसे इलाज के लिए ब्यावर रेफर किया गया। हॉस्पिटल पहुंचने से पहले ही प्रेम सिंह की मौत हो गई। गुरुवार दोपहर पोस्टमॉर्टम के बाद शव लेकर परिजन ब्यावर से सीधे भीम थाने के सामने पहुंचे। सैकड़ों लोग थाने के सामने जुट गए और प्रदर्शन करने लगे। नेशनल हाईवे 8 पर भी बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए और जाम लगा दिया। ये सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे।

ग्रामीणों और परिजनों की भीम उपखण्ड अधिकारी उम्मेद सिंह, भीम डिप्टी राजेन्द्र सिंह राठौड, तहसीलदार सहित पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में समझाइश चल रही थी। अचानक भीड़ में से कुछ लोगों ने थाने पर पथराव कर दिया। इसके बाद माहौल बिगड़ गया। मौके पर देवगढ़ और दिवेर थाना पुलिस जाब्ता भी पहुंच गया। राजसमंद एसपी सुधीर जोशी भी मौके पर पहुंचे। हालात को काबू करने के लिए लाठीचार्ज और हवाई फायर किया गया।

पुलिस अब पथराव व उपद्रव करने वालों की तलाश कर रही है। इनके खिलाफ मुकदमें दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। रंजिश के मामले में भी अनुसंधान किया जाएगा।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Mob pelted stones at Bhim police station: SHO injured, police opened fire in the air, uproar over youth death due to personal rivalry
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: bhim police station, sho injured, police, rajsamand, sp, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, rajsamand news, rajsamand news in hindi, real time rajsamand city news, real time news, rajsamand news khas khabar, rajsamand news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved