• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

कुंवारिया में कई स्थानों पर विधायक माहेश्वरी को फलों से तोला

MLA Maheshwari was weighed with fruits at many places in Kunwariya - Rajsamand News in Hindi

राजसमंद। गलियों व चौराहों पर युवा कार्यकर्ता जोश व उमंग के साथ भारत माता की जय, वंदे मातरम जय श्री राम, चप्पा चप्पा भाजपा, स्वर्गीय किरण जी अमर रहे., जय शिवा सरदार की जय राणा प्रताप की, आदि उद्घोष लगाते हुए मार्ग में आगे बढ़ रहे थे। कुछ इसी प्रकार का नजारा मंगलवार की शाम को कुंवारिया तहसील मुख्यालय पर विधायक राजसमंद व भाजपा प्रत्याशी दीप्ति किरण माहेश्वरी की जनसंपर्क रैली में दिखाई दिया। जनसंपर्क रैली में सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता ढोल व नगाड़ों के साथ आगे चल रहे थे, वहीं भाजपा प्रत्याशी माहेश्वरी कार्यकर्ताओं के पीछे आमजन का अभिनंदन स्वीकार करते हुए आमजन से भाजपा के पक्ष में मत एवं समर्थन देने का आह्वान करते हुए दिखाई दिए। जनसंपर्क रैली में कई स्थानों पर भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा पुष्प वर्षा करके भाजपा प्रत्याशी व भाजपा संगठन के पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं का अभिनंदन करते हुए दिखाई दिए। जनसंपर्क रैली कुंवारिया कस्बे के नीलकंठ चौराहा से प्रारंभ हुई जो कि पुरबिया मोहल्ला, कालिका माता चौक, महावीर मार्केट, रावलीपोल परिसर, चारभुजा का बड़ा मंदिर परिसर, सालवी मोहल्ला, ब्रह्मपुरी, दरवाजा, कीरो का मोहल्ला, यादव मोहल्ला, सदर बाजार, चौपाटी होते हुए रेली बस स्टैंड मार्ग पर स्थित जय अंबे प्याऊ परिसर में जनसभा के रूप में परिवर्तन हो गई।
जनसभा में माहेश्वरी ने कहा कि भाजपा के पक्ष में दिया गया वोट मेरे ऊपर कर्ज रहेगा, उसे में विकास के माध्यम से उतारूंगी। विकास के कार्यों में पहले भी कोई कमी नहीं छोड़ी गई तथा जो कार्य रह गए हैं उसे भी पूरी तन्मयता व ईमानदारी के साथ पूरा कराया जाएगा। उन्होंने उपस्थित जन समुदाय से कहा कि आप भाजपा के पक्ष में मतदान करें, मैं विकास कराने की गारंटी देती हूं।
भाजपा प्रत्याशी दीप्ति माहेश्वरी ने कहा कि भाजपा की सोच सदैव विकासवादी रही है। भाजपा के जनप्रतिनिधि हो या कार्यकर्ता जो कहते हैं उसे पूरी ईमानदारी के साथ पूरा भी करके दिखाते हैं। भाजपा की केंद्र सरकार ने सदैव आम जनता के हितों को देखते हुए नीतियों का निर्धारण करके आम जन को अधिकाधिक लाभान्वित करने का काम किया है। भाजपा की केंद्र सरकार ने समाज के प्रत्येक वर्ग के हितों को देखकर ही नीतियों का निर्धारण करके राहत पहुंचाई है।
भाजपा के शासन में देश का चहुमुखी विकास हुआ है। भाजपा प्रत्याशी माहेश्वरी को फलों से तोला भाजपा प्रत्याशी दीप्ति किरण माहेश्वरी के द्वारा मंगलवार की शाम को कुंवारिया कस्बे में निकाली गई जनसंपर्क रैली में कार्यकर्ताओं का उत्साह देखने योग्य था।
कार्यकर्ताओं ने जय घोष के साथ कुंवारिया कस्बे के नीलकंठ चौराहा, चारभुजा बड़ा मंदिर सालवी मोहल्ला, किरो का मोहल्ला सहित विभिन्न स्थानों पर भाजपा प्रत्याशी को फलो से तोल कर फलों को कार्यकर्ताओं में वितरण किया गया। कुंवारिया में आयोजित जनसंपर्क रैली के तहत विभिन्न मोहल्लों में भाजपा प्रत्याशी महेश्वरी ने जनसभाओं को सम्बोधित किया तथा भाजपा के पक्ष में मत समर्थन देने का आह्वान किया गया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-MLA Maheshwari was weighed with fruits at many places in Kunwariya
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: rajsamand, streets, intersections, youth workers, enthusiasm, slogans, bharat mata ki jai, vande mataram, jai shri ram, chappa chappa bjp, late kiran ji amar rahe, jai shiva sardar ki jai rana pratap, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, rajsamand news, rajsamand news in hindi, real time rajsamand city news, real time news, rajsamand news khas khabar, rajsamand news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved