• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

स्वर्गीय किरण माहेश्वरी का जीवन हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत- सीएम भजनलाल शर्मा

Late Kiran Maheshwari life is a source of inspiration for us - CM Bhajanlal Sharma - Rajsamand News in Hindi

राजसमंद, । मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की उपस्थिति में राजसमंद में किरण माहेश्वरी स्मृति मंच की ओर से दीपावली स्नेह मिलन एवं अलौकिक स्मरण समारोह आयोजित हुआ। मंच की संयोजक, पूर्व मंत्री स्वर्गीय किरण माहेश्वरी की पुत्री और राजसमंद विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने सभी अतिथियों का स्वागत-अभिनंदन किया। मुख्यमंत्री ने यहां पहुंचते ही पूर्व मंत्री स्वर्गीय किरण माहेश्वरी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किए, फिर मंच की ओर प्रस्थान किया।


मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि वे बहन किरण को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं और सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामना देते हैं। मुख्यमंत्री ने मंच से सभी अतिथियों का शाब्दिक स्वागत किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वर्गीय किरण माहेश्वरी ने राजनीति के क्षेत्र में कर्मठता से मेहनत की और छोटे पदों से आगे बढ़ी। स्व. किरण माहेश्वरी ने पहले पार्षद का चुनाव लड़ा, जनता के बीच मेहनत की, आगे चल कर अपनी मेहनत से वे सांसद और विधायक बनी। भाजपा की महिला मोर्चा की अध्यक्ष रही और फिर राज्य सरकार में मंत्री भी रही। स्वर्गीय किरण जी का व्यक्तित्व, उनकी समझदारी, सबको साथ लेकर चलने का जज्बा हमें आज भी रास्ता दिखाता है।
उन्होंने कहा कि वे निरंतर किरण जी से संवाद करते थे, कोरोना के दौर में संक्रमित होने के बावजूद उन्होंने जन सेवा के कार्य जारी रखे, उनकी पुत्री और राजसमंद विधायक श्रीमती दीप्ति माहेश्वरी उनके पदचिन्ह पर चल रही है, विधायक दीप्ति माहेश्वरी जब भी जयपुर आती है, अपने क्षेत्र के विकास के लिए हर बार कोई न कोई मांग लेकर आती है। स्वर्गीय किरण जी के संस्कारों पर चलते हुए उनकी विरासत को उनकी पुत्री राजसमंद विधायक दीप्ति आगे बढ़ा रही है।

दस महीनों में ही संकल्प पत्र के पचास प्रतिशत वादों को पूरा किया - मुख्यमंत्री
आमजन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार सदैव गांव-ढाणी, युवा, महिलाओं के विकास को लेकर चिंतित रहती है। हम चुनाव से पहले जो संकल्प पत्र लेकर आए थे, आज हमने उसको पचास प्रतिशत पूरा कर लिया है। पेपर लीक में एसआईटी बनाई, ऐसे लोग जिन्होंने युवाओं को धोखा दिया, उन्हें अन्दर कर रहे हैं। जिसने गलत किया, चुहिया क्या, हाथी को भी पकड़ेंगे।
किसान सम्मान निधि की राशि बढ़ने और गेहूं की एमएसपी बढ़ने से किसानों को राहत मिली है। राज्य की बजट घोषणाओं के पूरे होने के बाद धरातल पर व्यापक परिवर्तन आएगा। उन्होंने कहा कि वे किसान का दर्द समझते हैं, किसान को पानी-बिजली की जरूरत होती है, हम ऊर्जा के क्षेत्र में निरंतर प्रगति की ओर हैं, हम वर्ष 2027 तक राज्य को बिजली के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाएंगे।
पांच साल में चार लाख युवाओं को नौकरियां देंगे - मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने आते ही 450 रूपए में गैस सिलेंडर देना शुरू कर दिया, पेट्रोल-डीजल की कीमतें कम कि जिससे आमजन को सीधी राहत पहुंची। हम राज्य की 8 करोड़ जनता के लिए निरंतर काम कर रहे हैं, हर किसान, मजदूर, युवाओं की पीड़ा समझते हैं। आने वाले समय में हमारा राजस्थान ‘विकसित राजस्थान’ बनेगा। राइजिंग राजस्थान के तहत राज्य में ऐतिहासिक काम हो रहा है, इसके माध्यम से हम राज्य में अधिक से अधिक निवेश लाने का प्रयास कर रहे हैं।
आमजन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की 60 हजार भर्ती का रास्ता साफ किया है। कैबिनेट में 90 हजार भर्तियां अनाउंस की है। पांच साल में चार लाख को नौकरियां देंगे, हमने एक साल में एक लाख नौकरी देने का मार्ग प्रशस्त किया है, 33 हजार को नियुक्तियां दे दी है, दो साल का एडवांस कैलेंडर जारी किया है, राज्य में अधिकाधिक रोजगार के अवसर आने वाले समय में होंगे। मुख्यमंत्री ने जिले के लिए की गई बजट घोषणाओं का मंच से जिक्र किया और एक-एक बजट घोषणा की जानकारी आमजन को दी। उन्होंने कहा कि आप तुलना करेंगे तो पाएंगे हम हर सरकारों से अधिक रहे हैं, हर घोषणा के क्रियान्वयन को लेकर कृतसंकल्पित हैं।
मुख्यमंत्री ने मंच से 5 करोड़ 20 लाख रुपए ऋण के चेक राजीविका की 300 स्वयं सहायता समूहों को दिया। स्वर्गीय किरण माहेश्वरी के योगदान को रेखांकित करती ‘अक्षय किरण पत्रिका’ का विमोचन किया। इसके पश्चात 30 दिव्यांगों को किरण माहेश्वरी स्मृति संस्थान द्वारा भेंट ई-ट्राई साइकिलें वितरित की।
बजट घोषणाओं में राजसमंद को हर क्षेत्र में सौगात मिली: विधायक दीप्ति माहेश्वरी
आयोजक और विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने कहा कि बजट घोषणा में सम्पूर्ण जिले के लिए ऐतिहासिक घोषणाएं की गई है, खारी फीडर के लिए 150 करोड़ रुपए स्वीकृत किए, अगले बजट में हमें सोचना पड़ेगा कि क्या मांगें। पीएचसी-सीएचसी क्रमोन्नत करने की बात हो, या तहसीलों के क्रमोन्नयन की बात हो, हर काम के लिए राजसमन्द परिवार मुख्यमंत्री का आभारी है। यह घोषणाएं धरातल पर उतरेंगी इसके लिए निरंतर समीक्षा हो रही है, प्रभारी मंत्री भी निरंतर बैठकें ले रहे हैं। वे मुख्यमंत्री का कार्यक्रम में आने के लिए हार्दिक आभार व्यक्त करती हैं।
बजट घोषणाओं को क्रियान्वित करने को लेकर सरकार प्रतिबद्ध: मंत्री जोराराम कुमावत
पशुपालन मंत्रीजोराराम कुमावत ने कहा कि लंबे समय तक मंत्री किरण माहेश्वरी जनता के बीच रही, गांव-गांव ढाणी-ढाणी विकास के कार्य कराए, राजसमंद को विकसित विधानसभा क्षेत्र बनाने का काम किया। मंत्रिमंडल में भी भी उन्होंने उत्कृष्ट योगदान दिया,पूरे राज्य के विकास में अभूतपूर्व भूमिका निभाई, सांसद के रूप में भी विकास की गंगा बहाई, उनका राजस्थान और इस जिले के विकास में महत्वपूर्ण योगदान है, उनका कृतित्व हमें प्रेरणा देता रहेगा।
मंत्री कुमावत ने कहा कि राज्य में आमजन की अपेक्षा अनुरूप बजट प्रस्तुत किया गया जिसकी क्रियान्विति को लेके पूरी सरकार दिन रात लगी हुई है, सभी प्रभारी मंत्री निरंतर जिलों में जाकर समीक्षा कर रहे हैं ताकि समय पर घोषणा धरातल पर आए और जनता को लाभ मिले। उन्होंने कहा कि राइजिंग राजस्थान के माध्यम से राज्य में अधिकाधिक निवेश लाने का काम सरकार कर रही है, मुख्यमंत्री ने विश्व के कई देशों में जाकर निवेशकों को राज्य में निवेश का न्यौता दिया है और एमओयू किए हैं।
डबल इंजन की सरकार हर वर्ग के कल्याण को लेकर प्रतिबद्ध: विधायक अनिता भदेल
विधायक अनिता भदेल ने कहा कि डबल इंजन की सरकार हर वर्ग के कल्याण को लेकर प्रतिबद्ध है, राज्य हर क्षेत्र में प्रगति कर रहा है। स्वर्गीय किरण माहेश्वरी की परिकल्पना को दीप्ति साकार कर रही है। चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह ने कहा कि स्वर्गीय किरण माहेश्वरी ने ना सिर्फ राजसमंद बल्कि राजस्थान में अपने स्तर पर आमजन के लिए अधिकाधिक कल्याणकारी योजनाओं को लागू किया। वल्लभ सम्प्रदाय के तृतीय पीठ के पीठाधीश्वर वागीश कुमार पहुंचे और सभी को अपना आशीर्वाद प्रदान किया और मुख्यमंत्री का स्वागत किया। किसानों ने हल सौंप कर मुख्यमंत्री का स्वागत किया।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Late Kiran Maheshwari life is a source of inspiration for us - CM Bhajanlal Sharma
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: late kiran maheshwari, cm bhajanlal sharma, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, rajsamand news, rajsamand news in hindi, real time rajsamand city news, real time news, rajsamand news khas khabar, rajsamand news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved