• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

उच्च शिक्षा मंत्री ने किया राजसन्मद जिले के ग्राम्यांचलों का दौरा

High Education Minister visited villages of Rajsanmad district - Rajsamand News in Hindi

राजसमंद। उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी ने कहा है कि राज्य सरकार ने जन-जन के उत्थान और हर क्षेत्र के विकास के लिए ढेरों योजनाएं चला रखी हैं और इनके माध्यम से राजस्थान प्रदेश को उन्नत, खुशहाल एवं हर दृष्टि से समृद्ध बनाने के लिए अनथक प्रयास किए जा रहे हैं और इन्हीं का परिणाम है कि आज राजस्थान देश के तेज रफ्तार विकासकारी प्रदेशों में अपनी पहचान बना चुका है। प्रदेश की अनेक योजनाओं का दूसरे राज्यों ने अनुकरण कर अपने यहाँ लागू किया है।
उन्होंने लोगों से कहा कि वे अपने क्षेत्र के राज्यकर्मियों व विभागों तथा ग्राम पंचायतों एवं स्थानीय जन प्रतिनिधियों से इन योजनाओं की जानकारी पाएं और अपने भले की योजनाओं का लाभ खुद भी लें तथा अपने क्षेत्र के दूसरे जरूरतमन्दों तक भी जानकारी पहुंचाएं। इसके लिए उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में सेवारत अधिकारियों व राज्यकर्मियों तथा जन प्रतिनिधियों से कहा कि वे अपनी ओर से पहल करते हुए ग्रामीणों तक इन योजनाओं और कार्यक्रमों को पहुंचाएं तथा इसे सेवा कार्य मानकर करें।
ने यह बात राजसमन्द जिले की साकरोदा ग्राम पंचायत के गांवों गच्छालो का गुड़ा, नापेला, गच्छालो की भागल, साकरोदा, कोहलियो की भागल, तारोट, बल्लियों का गुड़ा, भील बस्ती डिंगरिया, ढेड़ाई प्रजापत मोहल्ला सहित ग्रामीण क्षेत्रों के सघन दौरे में विभिन्न स्थानों पर आयोजित चौपालों व जन सुनवाई में कही।
उच्च शिक्षा मंत्री ने सरकारी योजनाआें और कार्यक्रमों को निचले स्तर तक पहुंचाने और सभी प्रकार के जरूरतमन्द ग्रामीणों को लाभान्वित करने के लिए खास प्रयासों का आह्वान किया है। इसके लिए उन्होंने जनसेवाओं से संबंधित सभी लोगों से कहा कि वे योजनाओं को निचले स्तर तक पहुंचाएं और सभी को लाभान्वित करते हुए ग्रामीण विकास को और अधिक मजबूती दें।
माहेश्वरी ने गांवों में ग्रामीण चिकास योजनाओं का लाकोर्पण तथा शिलान्यास किया। उन्होेंने बड़ी मोरवड़ में श्मशान, पिपलांत्री खुर्द में महिला स्नानघर एवं सीसी रोड, पिपलांत्री कलां मेंं सीसी रोड एवं पेयजल योजना, आरना में सड़क डामरीकरण कार्य एवं सीसी रोड, टांकों की भागल में पेयजल टंकी, लोहारों की भागल में सीसी रोड तथा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में कक्षा कक्षों एवं प्रार्थना सभा आदि का लोकार्पण किया और ग्रामीणों को संबोधित किया। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी लोक सुविधाओं के बारे में कई घोषणाएं भी की।
उच्च शिक्षा मंत्री ने राजसमन्द जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के सघन दौरे में जगह-जगह ग्रामीणों की समस्याओं को सुना तथा इनके निस्तारण की कार्यवाही करते हुए ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि उनके क्षेत्रों में विकास की सभी जरूरतों को प्राथमिकता से पूर्ण किया जाएगा और समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान किया जाएगा।
इस दौरान क्षेत्रीय जन प्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने उच्च शिक्षा मंत्री का स्वागत किया और कहा कि श्रीमती माहेश्वरी के प्रयासों से ग्रामीण क्षेत्रों में अपूर्व विकास का दौर जारी है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-High Education Minister visited villages of Rajsanmad district
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: rajasthan news, rajsanmad, higher education minister kiran maheshwari, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, rajsamand news, rajsamand news in hindi, real time rajsamand city news, real time news, rajsamand news khas khabar, rajsamand news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved