-खान विभाग द्वारा बनास नदी क्षेत्र में राउण्ड द क्लोक चैकिंग
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
राजसमन्द। राजसमन्द खान विभाग की टीम ने मेसेनरी स्टोन ग्रीट का अवैध परिवहन करते हुए एक डंपर को को जब्त कर पुलिस को सुपुर्द किया गया है। खनि अभियंता राजसमन्द द्वितीय ललीत बाछरा ने बताया कि विभागीय टीम द्वारा चैकिंग के दौरान नाथद्वारा तहसील के पसुनिया गांव के पास मेसेनरी स्टोन ग्रीट का अवैध परिवहन करते हुए जब्त किया गया है। बाछरा ने बताया कि जब्त डंपर को पुलिस स्टेशन खमनोर को सुपुर्द किया गया है।
खनि अभियंता राजसमन्द द्वितीय ललीत बाछरा ने बताया कि राज्य सरकार व जिला कलक्टर के निर्देशों के अनुसार खनिज विभाग की टीम द्वारा पिछले पांच दिन से बनास नदी के पास राउण्ड द क्लोक चैकिंग की जा रही है। उन्होंने बताया कि इससे इस क्षेत्र में अवैध खनन गतिविधियों पर अंकुश लगा है।
भाजपा आज द्रोणाचार्य की तरह युवाओं का अंगूठा काट रही है : राहुल गांधी
यूपी के संभल में कई साल से बंद मंदिर खुला, प्राचीन मूर्तियां और कुआं मिला
पड़ोसी मुल्कों में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार होता है तो वो भारत आते हैं : किरेन रिजिजू
Daily Horoscope