राजसमंद। विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने रविवार शाम को ग्राम मादड़ी में कामधेनु गौरक्षा सेवा समिति द्वारा संचालित कृष्ण गौशाला के वार्षिक अधिवेशन में उपस्थित रहकर गौ माताओं के दर्शन किए। इस अवसर पर विधायक ने सदस्यों, गौ भक्तों एवं श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक मानव का गौ सेवा एवं गौ रक्षा ही सबसे बड़ा धर्म है। तीर्थ स्थानों में जाने से ब्राह्मणों को भोजन कराने से, व्रत उपासना एवं तपस्याओं से, महादान करने, हरि के भजन करने, पृथ्वी की परिक्रमा करने, वेदवाक्यों के पठन-पाठन और समस्त यज्ञ की दीक्षा ग्रहण करने में जो पुण्य प्राप्त होता है वह सभी पुण्य मनुष्य को केवल गौ माता को तूण चारा खिलाने मात्र से तत्काल मिल जाते हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने कहा कि प्रत्येक मनुष्य को अपने जीवन को सदमार्ग पर चलाते हुए गौ सेवा करनी चाहिए। उन्होंने गौशाला का अवलोकन किया एवं गौमाता की पूजा अर्चना कर मंगल आरती की। कार्यक्रम में सेवा समिति सदस्य गणों से गौमाता के संरक्षण एवं संवर्धन के बारे में विस्तृत चर्चा की। वार्षिक अधिवेशन में उपस्थित समस्त समाज जन, मातृशक्ति एवं सेवा समिति पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा सेवा भाव से गौमाता की सेवा सुश्रुषा करने के प्रेरणादायी कार्य हेतु हार्दिक शुभकामनाएँ प्रेषित की।
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड : पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, मांगी 14 दिनों की रिमांड
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली, चौथे आरोपी की हुई पहचान
हर चुनाव में ईवीएम का दुरुपयोग होता रहा है : कपिल सिब्बल
Daily Horoscope