राजसमंद। उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी ने ग्रामीणों से सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों का लाभ उठाकर अपनी तकदीर और गांवों की तस्वीर बदलने का आह्वान किया है और कहा है कि सरकार ग्राम्यांचलों के बहुआयामी विकास के लिए भरसक प्रयास कर रही हैं और इन्हें आशातीत सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक जन सहभागिता जरूरी है।
उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी ने शनिवार को राजसमंद जिले का दौरा किया और विभिन्न कार्यक्रमों में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए यह आह्वान किया। उच्च शिक्षा मंत्री ने ग्राम्यांचलों में जगह-जगह ग्रामीणों की समस्याओं को सुना तथा मौके पर मौजूद अधिकारियों से चर्चा कर इनके समाधान के निर्देश दिए। इस दौरान मंत्री ने कई विकास कार्यों का उद्घाटन किया और ग्रामीण विकास के लिए विधायक मद से राशि दिए जाने की घोषणाएं कीं।
माहेश्वरी ने पड़ासली ग्राम पंचायत के मादड़ी देवस्थान व माण्डावाड़ा और आत्मा के निचली भागल में पानी की टंकी, पड़ासोली में सीसी सडक़, आत्मा में महिला स्नानघर और क्रमोन्नत उच्च माध्यमिक विद्यालय, तासोल में पेयजल योजना व छापरखेड़ी में सामुदायिक भवन, मंडावर में पेयजल योजना और पसूंद-तासोल सडक़ का उद्घाटन किया।
इन कार्यक्रमों में उपखंड अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल, विकास अधिकारी प्रदीप ईनाणिया, उप प्रधान भरत पालीवाल, पीओ मोहनलाल कुमावत, दिनेश बड़ाला, पर्वतसिंह आसिया, नानालाल सिंदल सहित सार्वजनिक निर्माण विभाग, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग आदि विभागों के अधिकारी, ग्राम्य जन प्रतिनिधि और ग्रामीण उपस्थित थे।
खालिस्तानी आतंकवादियों, समूहों के खिलाफ एनआईए की देशव्यापी छापेमारी
एशियाई खेल : चौथे दिन शूटिंंग में भारत को एक गोल्ड, एक सिल्वर
गौरव गोगोई ने असम के सीएम की पत्नी के खिलाफ आरोपों में पीएम से हस्तक्षेप की मांग की
Daily Horoscope