राजसमंद । भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने राजसमंद शहर में भाजपा प्रत्याशी दीप्ति माहेश्वरी के समर्थन में चायवाले, सब्जीवाले, पानवाले सहित आमजन से सम्वाद कर जनसंपर्क कर चुनाव प्रचार किया, इस दौरान पानवाले के आग्रह को स्वीकार कर डॉ. पूनिया एवं दीप्ति माहेश्वरी ने पान का स्वाद भी लिया l ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इसके बाद राजसमंद में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए डॉ. पूनिया ने कहा कि तीनों विधानसभा उपचुनावों को लेकर जमीन पर बहुत पहले ही तैयारी पूरी हो चुकी थी, हमारी बूथ तक की मजबूत वर्किंग हो चुकी है और तीनों सीटों पर भाजपा शानदार जीत दर्ज करेगीl
डॉ. पूनिया ने कहा कि सवा 2 साल पहले 2018 में कांग्रेस के जनघोषणा पत्र में सम्पूर्ण किसान कर्जमाफी का वादा किया था और इनके अंतर्राष्ट्रीय एवं महान नेता राहुल गांधी ने कहा था कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर 10 दिन के अंदर किसानों का संपूर्ण कर्जा माफ कर देंगे, लेकिन आज भी प्रदेश के 59लाख किसान 99 हजार करोड़ के कर्ज माफ़ी का इंतजार कर रहे हैं, कर्जमाफी नहीं होने से प्रदेश में दर्जनों किसान आत्महत्या कर चुके हैं, श्रीगंगानगर के रायसिंहनगर में किसान सोहनलाल ने सुसाइड करने से पहले वीडियो जारी किया था, जिसमें उन्होंने अपनी मौत का जिम्मेदार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को बताया थाl
डॉ. पूनिया ने कहा कि प्रदेश में 12 लाख बेरोजगार पंजीकृत हैं, लेकिन बेरोजगारी भत्ता करीब ढाई लाख युवाओं को ही दिया जा रहा है और इसमें भी यह स्थिति है कि लगभग सालभर से युवाओं के खाते में बेरोजगारी भत्ता पहुंच ही नहीं रहा हैl
उन्होंने कहा कि 25 से ज्यादा ऐसी भर्तियां लंबित हैं और इस सरकार के कुशासन के कारण पर्चे लीक हो रहे हैं, क्योंकि यह सरकार वीक है, यह वादाखिलाफी करने वाली सरकार है, जिसको प्रदेश की जनता ने पंचायतराज चुनाव में आइना दिखाकर 21 में से 14 जिलों में भाजपा का बोर्ड बनाया और कांग्रेस मात्र 5 जिलों में ही बोर्ड बना पाईl किसी भी सरकार के खिलाफ तीन-चार सालों में एंटी इनकंबेंसी का माहौल बनता है, लेकिन इस कॉन्ग्रेस सरकार के सवा 2 साल के शासन में ही एंटी इनकंबेंसी का माहौल बन चुका है, प्रदेश की जनता हताश निराश है और ना केवल इन तीनों उपचुनाव में बल्कि 2023 के विधानसभा चुनाव में भी जनता कांग्रेस का सूपड़ा साफ कर देगीl
डॉ. पूनिया ने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत ने पुलिस के आधुनिकीकरण की बात कही थी, पुलिस व्यवस्था में सुधार की बात कही थी, लेकिन इस सरकार के अब तक के कार्यकाल में 6 लाख 14 हजार से अधिक मुकदमे दर्ज हो चुके हैं, इनमें से 80 हजार से अधिक महिलाओं के मामले और 12 हजार रेप-गैंगरेप के मामले हैंl
उन्होंने कहा कि जनता मन बना चुकी है राजसमंद, सहाड़ा और सुजानगढ़ में तीनों सीटों पर भाजपा जीत दर्ज करेगी, स्व. किरण माहेश्वरी ने राजसमंद में शिक्षा, स्वास्थ्य, इंफ्रास्ट्रक्चर सहित विभिन्न क्षेत्रों में शानदार विकास कार्य किए और पानी को लेकर उनके द्वारा किए गए कार्यों को लेकर उनको पानीवाली बाई के नाम से भी जाना जाता है, उनके शानदार विकास कार्यों को देखते हुए राजसमंद की जनता का आशीर्वाद उनकी पुत्री दीप्ति माहेश्वरी को मिल रहा है, और वे चुनाव जीतकर राजसमंद को विकास में और आगे लेकर जाएंगीl
आगे देखें तस्वीरें
निज्जर ने 2016 में ट्रूडो को पत्र लिखकर बताया था खुद को निर्दोष: रिपोर्ट
नालंदा में अपने वास्तविकता में उपस्थित है 'वसुधैव कुटुंबकम' का विचार : धनखड़
उत्तर प्रदेश में होगा 'आयुष बोर्ड' का गठन : मुख्यमंत्री योगी
Daily Horoscope