• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत ने आदेश गौशाला का किया निरीक्षण

Animal Husbandry Minister Zoraram Kumawat inspected the Adesh Gaushala - Rajsamand News in Hindi

जयपुर। पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत रविवार को राजसमंद दौरे पर रहे। उन्होंने कांकरोली में आयोजित कुमावत समाज के द्वितीय सामूहिक विवाह सम्मेलन में शिरकत की और इसके पश्चात नाथद्वारा के लिए प्रस्थान किया। वे नाथद्वारा के ग्राम राबचा स्थित आदेश गौशाला पहुंचे। कुमावत ने गौशाला का निरीक्षण कर वहां की हाईटेक व्यवस्थाओं और गोसेवा के नवाचारों की सराहना की। कुमावत दोपहर 12:30 बजे गौशाला पहुंचे, जहां मुख्य प्रबंधक प्रमोद पालीवाल के नेतृत्व में ग्वालबालों एवं गोशाला टीम ने मेवाड़ी परंपरा के अनुरूप पगड़ी, इकलाई पहनाकर, श्रीजी प्रभु की छवि एवं प्रसाद भेंट कर स्वागत किया।
गौशाला प्रबंधन ने मंत्री को अवगत कराया कि मिराज समूह के सीएमडी मदन पालीवाल ने गौ सेवा का संकल्प लेकर राबचा में इस गौशाला की स्थापना की थी। तब से अब तक यहां गौमाताओं की सेवा और संरक्षण कार्य किया जा रहा है।
मंत्री कुमावत ने कहा कि जो व्यक्ति गाय की सेवा करता है, उसे तैंतीस कोटी देवी-देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त होता है। उन्होंने कहा कि गायों को सड़कों पर या कचरा खाने के लिए नहीं छोड़ा जाना चाहिए। सभी नागरिकों को गौमाता को परिवार के सदस्य की तरह सहेजने और संरक्षण करने की आवश्यकता है।
मंत्री ने गौशाला परिसर का विस्तृत भ्रमण करते हुए गौमाताओं की पूजा कर उन्हें गुड़-लापसी खिलाई। उन्होंने गौशाला में संचालित सीएनजी गैस, जैविक खाद, गौमूत्र अर्क, घी और मिठाइयों के निर्माण कार्यों का अवलोकन किया। मंत्री ने कहा कि “आदेश गौशाला जैसी व्यवस्थाएं राज्य की अन्य गौशालाओं में भी लागू की जाएंगी, ताकि गोसेवा में तकनीकी और आधुनिकता का समावेश हो।”

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Animal Husbandry Minister Zoraram Kumawat inspected the Adesh Gaushala
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jaipur, animal husbandry minister zoraram kumawat, rajsamand, mass marriage conference, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, rajsamand news, rajsamand news in hindi, real time rajsamand city news, real time news, rajsamand news khas khabar, rajsamand news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved