नाथद्वारा। महाराणा प्रताप की वीर भूमि और संस्कृति की गाथाओं से गूंजते राजस्थान में, जहाँ हर कण में त्याग और बलिदान की गाथाएं लिखी गई हैं, वहीं आज युग निर्माण के पुनीत संकल्प की ज्योति प्रज्वलित हुई है।
नाथद्वारा, राजस्थान में आयोजित गायत्री धाम भूमि पूजन समारोह एक ऐतिहासिक और भावपूर्ण आयोजन बना।
इस विशेष अवसर पर अखिल विश्व गायत्री परिवार के युवा प्रतिनिधि एवं देव संस्कृति विश्वविद्यालय, हरिद्वार के प्रतिकुलपति डॉ. चिन्मय पंड्या ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दी।
डॉ. पंड्या का उदयपुर एयरपोर्ट पर आगमन हुआ, जहाँ गायत्री परिवार के समर्पित परिजनों ने पूरे आदर और श्रद्धा के साथ भव्य स्वागत किया। इसके पश्चात, डॉ. चिन्मय पंड्या जी नाथद्वारा पहुंचे, जहां उन्होंने गायत्री धाम भूमि पूजन के शुभ आयोजन को संपन्न किया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस अवसर पर पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया, पूज्य श्री 1008 ईश्वरानंद महाराज, पूज्य और श्री कंकु केशर मां मिराज ग्रुप के प्रमुख मदन पालीवाल, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र प्रचारक श्रीवर्धन सहित अनेक संतों और गणमान्य अतिथियों ने अपनी उपस्थिति से आयोजन की दिव्यता को बढ़ाया।
डॉ. पंड्या ने श्रद्धालुओं और परिजनों को संबोधित करते हुए कहाकि आज की पुकार है कि मनुष्य को उसके देवत्व का स्मरण कराया जाए। गायत्री परिवार अपने विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से इस उद्देश्य को साकार कर रहा है, जो मनुष्य को उसके भीतर स्थित देवता से परिचित कराने का प्रयास है। नाथद्वारा में गायत्री शक्तिपीठ के 'भूमि पूजन' जैसे आयोजनों के द्वारा यह संदेश हर हृदय तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है 'मनुष्य का असली स्वरूप उसके भीतर के देवत्व में निहित है।'
हमसफर' और 'तेरा बन जाऊंगा' जबरदस्त रोमांटिक सॉन्ग के बाद अखिल सचदेवा लेकर आए हैं सारे तुम्हारे हो गए - 2025 की जबरदस्त शुरुआत
बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना को बनाया गया फिक्की फ्रेम्स का एंबेसडर
एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने किया खुलासा, बताया कैसे ‘बेबी’ में सात मिनट के रोल ने बदल दिया उनका करियर
Daily Horoscope