प्रतापगढ़। विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर आज वन विभाग की ओर से जिला कलेक्टर अंजलि राजोरिया के नेतृत्व में साइकिल रैली का आयोजन कर पर्यावरण को बचाने का संदेश दिया गया। वन विभाग परिसर से शुरू हुई इस रैली को एसपी लक्ष्मण दास ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
क्षेत्रीय वन अधिकारी दिलीप सिंह गौड ने बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए आज साइकिल रैली का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में वनकर्मी, स्काउट गाइड, यातायात पुलिस के जवान, चिकित्सा विभाग से जुड़े कार्मिक और कई पर्यावरण प्रेमियों ने भाग लिया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उप वन संरक्षक कार्यालय से शुरू हुई इस रैली को एसपी लक्ष्मण दास ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली का समापन धरियावद नाका रेंज कार्यालय परिसर में हुआ। कलेक्टर डॉ अंजलि राजोरिया के नेतृत्व में यहां रैली के समापन पर पौधारोपण किया गया।
इस मौके पर जिला उपवन संरक्षक हरिकिशन श्रीवास्तव ने कहा कि पर्यावरण दिवस हमें पेड़ पौधों और प्रकृति के साथ मिलकर चलने का संदेश देता है।
प्रत्येक व्यक्ति को पौधे लगाकर उन्हें पेड़ बनाने का संकल्प लेना चाहिए। यह पेड़ हमारे लिए ऑक्सीजन सिलेंडर का काम करते हैं। पेयजल के स्रोत को भी हमें सुरक्षित रखना है।
उन्होंने कहा कि पर्यावरण दिवस के माध्यम से आज सभी लोगों को जागरूक करने में जुटे हैं। आने वाले दिनों में पूरे जिले में पौधारोपण का अभियान चलाकर पर्यावरण कार्यक्रम को सार्थक किया जाएगा।
हरियाणा विधानसभा चुनाव परिणाम : बीजेपी की 27 और कांग्रेस की 24 सीटों पर जीत,मोदी ने नायब सैनी को दी बधाई
जम्मू-कश्मीर में रुझानों में एनसी-कांग्रेस गठबंधन बहुमत के पार, उमर अब्दुल्ला बनेंगे सीएम
विनेश की जीत पर बोले बृजभूषण : मेरे नाम से उनकी नईया पार हो गई....
Daily Horoscope