जयपुर/प्रतापगढ़। राजस्थान के प्रतापगढ़ में एक महिला को उसके ही ससुराल वालों द्वारा नग्न कर सरे बाजार घुमाया गया। लोगों ने इस घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। मामला उजागर होने पर रात 11 बजे पुलिस हरकत में आई। सभी आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। आरोपियों खिलाफ मामला दर्ज कर आठ लोगों को डिटेन किया गया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
डीजीपी उमेश मिश्रा ने बताया कि प्रतापगढ़ में महिला से दुर्व्यवहार मामले में 10 व्यक्ति नामजद थे। इनमे से मुख्य अभियुक्त सहित 8 को डिटेन कर लिया गया है। महिला ने पति कान्हा गमेती और उसके साथ सूरज, वेणिया, नेतिया, नाथू, महेंद्र ने महिला को मोटरसाइकिल पर बिठाकर ले जाने व पति के घर से नंगी कर घुमाने की शिकायत दर्ज कराई थी।
प्रकरण संख्या 267/23 धारा323.341.342.354.354ख294.365.120.504.506.498A.509.ipc और धारा 4/6स्त्री अशिष्ट रूपन अधिनियम और धारा 67A आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस की दबिश के दौरान मुख्य आरोपी कान्हा ,नेतीया व बेनिया के चोटे लग गई थी। जिनका जिला चिकित्सालय प्रतापगढ़ में इलाज चल रहा है। शेष आरोपियों की तलाश जारी है।मौके पर शांति व जाप्ता मौजूद है।
पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा के मुताबिक यह घटना प्रतापगढ़ जिले के धरियावाद थाने के पहाडा ग्राम पंचायत के निचलाकोटा गांव की है, जहां महिला को नग्न कर घुमाया गया। डीजीपी उमेश मिश्रा के निर्देश पर एडीजी क्राइम दिनेश एमएन प्रतापगढ़ के लिए रवाना हो गए हैं। डीजीपी ने दिए तत्काल आरोपियों को पकड़ने के निर्देश दिए हैं। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में बताया गया है कि आरोपियों में महिला का पति भी शामिल है। वीडियो एक शख्स महिला के जबरन कपड़े उतारतना हुआ दिखाई दे रहा है।
डीजीपी ने बताया कि पीड़िता व आरोपी दोनो ही आदिवासी समाज के हैं। पीड़िता के पूर्व ससुर सहित अन्य परिजनों से इस घटना को अंजाम दिया है। सूचना मिलते ही पुलिस पंहुची मौके पर। एसपी डिप्टी एसपी व थानाधिकारी भी तत्काल पहुंचे घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। एसपी अमित कुमार ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस की 6 टीमो का गठन कर मुल्जिमो को डिटेन करने की हो रही कार्रवाई की जा रही है।
रात साढ़े ग्यारह बजे डीजीपी श्री मिश्रा ने बताया कि घटना में लिप्त सभी 8 आरोपियों को डिटेन किया गया है। सभी आरोपियों को जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
महिला टी20 विश्व कप: भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से पीटा
एआई दुनिया के लिए परमाणु बम जिनता खतरनाक - विदेश मंत्री जयशंकर
हरियाणा में एग्जिट पोल अगर नतीजों में बदले तो कौन होगा कांग्रेस की ओर से सीएम का चेहरा, जानें कितने हैं दावेदार
Daily Horoscope