प्रतापगढ़ । थाना प्रतापगढ़ पुलिस ने नाकाबन्दी में दो ट्रकों से 24 गौवंशो को मुक्त करा 4 गौतस्करों को गिरफ्तार किया। मुक्त कराए गए गौवंश को कांठल गौशाला को सुपुर्द करने के दौरान अपने आपको गौरक्षक बता थाने पर आकर गिरफ़्तार किये गए अभियुक्तों को सौपने अन्यथा दूसरे दिन साम्प्रदायिक माहौल खराब करने की धमकी देने वाले 02 कथित गौरक्षकों को थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
प्रतापगढ़ एसपी आदर्श सिद्धू ने बताया कि गिरफ्तार किये गए गौतस्कर मकसुद पुत्र नजीर खां, थाना पल्लु जिला हनुमानगढ, चोरू खां पुत्र धन्नु खां थाना भानीपुरा जिला चुरू एवं साजिद पुत्र जाकिर हुसैन व अस्त अली पुत्र अमीन खां रावतसर जिला हनुमानगढ के रहने वाले है जबकि कथित गौरक्षक भावेश सिंह (20) व प्रतीक सिंह (25) पुत्र दिलीप सिंह थाना प्रतापगढ़ क्षेत्र के मनोहरगढ़ गांव के रहने वाले है।
एसपी सिद्धू ने बताया कि शुक्रवार की शाम सूचना मिली की चित्तोडगढ की तरफ से जीरो माईल होते हुए गौवंश से भरे दो ट्रक आ रहे है, जो रतलाम की तरफ जायेंगे। जिस पर थानाधिकारी प्रवीण टांक के नेतृत्व में एएसआई रमेश चंद व गट्टू सिंह मय जाप्ता द्वारा नाकोडा नगर अरनोद रोड पर नाकाबंदी की गई। नाकाबन्दी के दौरान आये दो ट्रकों में ठुंस ठुंस कर भरी 24 गायों को मुक्त करा उन्हें कांठल गौशाला को सौप चारों गौतस्करों को पशु क्रूरता अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया।
एसपी ने बताया कि गौतस्कर पकड़े जाने की सूचना पर रमेश शर्मा, गोपाल मोदी,भावेश धौबी, भावेश सिंह व प्रतीक सिंह के साथ 5-6 अन्य व्यक्ति आये व अपने आपको गौरक्षक बता उत्पात मचाने लगे। गिरफ्तार अभियुक्तों को उनके हवाले करने, अन्यथा साम्प्रदायिक माहौल खराब करने की धमकी देने लगे। थाने के डयुटी अधिकारी द्वारा भावेश व प्रतीक सिंह से काफी समझाईस की लेकिन दोनों मरने मारने पर आमदा रहे और साम्प्रदायिक माहौल बिगाड प्रतापगढ बंद कराने की धमकियां देने लगे। जिस पर दोनों को गिरफतार किया जाकर न्यायालय में पेश किया गया।
महाराष्ट्र : एकनाथ शिंदे ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, देवेंद्र फडणवीस बने डिप्टी सीएम, देखें तस्वीरें
एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री बनाकर भाजपा ने खेला बड़ा दांव, बढ़ गई उद्धव ठाकरे की मुश्किलें, जानिए कैसे ?
3.59 करोड़ लोग चूल्हा फूंकने को मजबूर, इतने नकली आंसू कैसे बहा लेते हैं प्रधानमंत्री जी? : राहुल गांधी
Daily Horoscope