|
प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ जिले की थाना प्रतापगढ़ व अरनोद सहित 6 थानों की पुलिस एवं क्यूआरटी टीम द्वारा गुरुवार अल सुबह ड्रग तस्करी के गढ़ देवल्दी गांव में दबिश देकर ड्रग्स का कारोबार करने वाले एवं इनसे जुड़े वांछित अपराधियों की तलाश के लिए विशेष अभियान चलाया। जिसमें ड्रग तस्करी गिरोह के तीन सरगनाओ को गिरफ्तार कर मौके से संदिग्ध चार चौपहिया व छः मोटरसाइकिल बरामद की है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एसपी विनीत कुमार बंसल ने बताया कि प्रतापगढ, अरनोद सहित जिले की अन्य थानों व क्यूआरटी की एक संगठित टीम बनाकर गांव देवल्दी में दबिश देकर तलाशी में संदिग्ध मिले एक र्स्कोपियों, दो अल्टो कार, एक आई-20 कार व 06 मोटरसाईकिल सहित कुल 10 वाहन जप्त किये गये। इस कार्रवाई में वकील खान पठान पुत्र शेरअली खान (61), उसके बेटे समीर खान पठान (23) व एक अन्य फरीद खान पठान (23) निवासी देवल्दी थाना अरनोद को डिटेन कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया।
एसपी बंसल ने बताया कि 6 मार्च को थाना प्रतापगढ़ पुलिस की टीम ने अरनोद रोड पर नाकाबंदी में बाइक सवार आरोपी नारायण लाल भोई व प्रदीप मेघवाल निवासी थाना भदेसर चित्तौड़गढ़ को 345 ग्राम एमडीएमए ड्रग सहित गिरफ्तार किया था। इन दोनों को ड्रग देने वाले फरार आरोपी सलमान खा पठान निवासी देवल्दी को पुलिस ने कुछ समय पश्चात गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद ड्रग्स रैकेट में शामिल कुछ बड़े नामों वकील खान एवं उसके बेटे शोएब व समीर खान सहित फरीद खान का खुलासा किया था। शोएब के अतिरिक्त बाकी तीनों को अब गिरफ्तार कर लिया गया है।
शोयब खान का भोपाल में पकड़ी गई एमडी ड्रग्स फैक्ट्री मामले में काफी नाम आया था। इसी क्रम में 16 दिसम्बर को पुलिस ने देवल्दी गांव में 40 करोड की कीमत की एमडी ड्रग्स एवं केमिकल्स जब्त किये थे।
एसपी बंसल ने बताया कि इसी के मध्यनजर एमडी ड्रग्स के अवैध धंधे से जुडे लोगों की धरपकड़ के लिए उनके निर्देशन में जिला पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ विनीत कुमार बंसल के निर्देशानुसार वृताधिकारी अरनोद चन्द्रशेखर पालीवाल एवं वृताधिकारी प्रतापगढ गजेन्द्र सिंह राव के मार्गदर्शन में भारी मात्रा में पुलिस बल द्वारा तलाशी अभियान चला उक्त तीनों आरोपियों को गिरफतार किया गया।
गिरफतार आरोपी वकील खान स्वयं को पत्रकारिता एवं मानवाधिकार समिति का सदस्य बताते हुए उसी की आड़ में अपने दोनों बेटों शोयब व समीर के साथ मिलकर ड्रग्स का यह कारोबार चला रहा था। अनुसंधान जारी है, इनसे पुछताछ में ड्रग्स कारोबार से जुडे अन्य तथ्यों का भी खुलासा किया जाएगा।
इस कार्रवाई में एसएचओ प्रतापगढ़ दीपक बंजारा, एसएचओ अरनोद हजारी लाल, एसएचओ हथुनिया इंद्रजीत सिंह, एसएचओ धमोत्तर नरेंद्र सिंह भाटी, एसएचओ रठांजना दीपक कुमार, एसएचओ धोलापानी रविंद्र कुमार और उनकी टीम के साथ प्रतापगढ़ जिले की क्यूआरटी भी शामिल थी।
मुंबई एयरपोर्ट पर 8 करोड़ रुपये की गांजा तस्करी के आरोप में 2 लोग गिरफ्तार
नोएडा : पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, 2 आरोपी गिरफ्तार
10 हजार रूपये का ईनामी डकैत महेन्द्र गुर्जर गिरफ्तार
Daily Horoscope