|
प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ जिले की थाना छोटी सादड़ी पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने एक पिकअप वाहन से 379 किलो 230 ग्राम अवैध अफीम डोडाचूरा जब्त किया है, जिसकी अनुमानित कीमत 56 लाख 85 हजार रुपये है। इस कार्रवाई में दो तस्करों किशन लाल जटिया पुत्र उंकार लाल (35) एवं सुरज सेन पुत्र देवी लाल (28) निवासी बडगांव थाना भीण्डर जिला उदयपुर को भी गिरफ्तार कर तस्करी में इस्तेमाल एक पिकअप वाहन भी जब्त कर लिया गया है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ परबत सिंह और वृत्ताधिकारी छोटीसादड़ी गोपाल लाल हिंडोनिया के मार्गदर्शन में छोटीसादड़ी थानाधिकारी प्रवीण टांक के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई थी।
शुक्रवार 6 जून की रात एसआई नारायण लाल अपनी टीम के साथ गश्त पर थे। तुलसी होटल से पहले तलाई के पास स्वरूपगंज जाने वाले कच्चे रास्ते पर पहुंचते ही, उन्हें सामने से एक पिकअप वाहन आता दिखा। पुलिस वाहन को देखते ही पिकअप चालक ने घबराकर गाड़ी को वापस मोड़ने की कोशिश की, लेकिन पुलिस टीम ने तेजी से घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया।
उदयपुर के दो तस्कर दबोचे गए
पुलिस ने चालक से पूछताछ की, जिसकी पहचान किशनलाल जटिया (35) एवं सूरज सेन (28) निवासी बड़गांव थाना भींडर जिला उदयपुर की गई। वाहन की तलाशी लेने पर, पुलिस को 19 प्लास्टिक के कट्टों में भारी मात्रा में अफीम डोडाचूरा मिला, जिसका कुल वजन 379 किलो 230 ग्राम था।
अवैध डोडाचूरा और पिकअप वाहन को जब्त कर लिया गया। दोनों अभियुक्तों को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर छोटीसादड़ी थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है। इस सफल ऑपरेशन में एसआई नारायण लाल सहित सहायक उपनिरीक्षक शिवराम, हेड कांस्टेबल नरपत सिंह, ओमवीर सिंह, महेशचंद, मगनलाल और कांस्टेबल प्रेमाराम, मांगीलाल, रामराज व धर्मेंद्र सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पुलिस अब इस अवैध डोडाचूरा के स्रोत और इसके पीछे सक्रिय पूरे नेटवर्क का पता लगाने में जुटी है।
ग्रेटर नोएडा : जमीन के नाम पर 58.90 लाख की ठगी करने वाले तीन गिरफ्तार
पटना: पुलिस मुठभेड़ में हत्या का आरोपी घायल
नागौर पुलिस की तूफानी कार्रवाई: 4 घंटे में अपहृत युवक को सकुशल बचाया, एक आरोपी दबोचा
Daily Horoscope