प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ जिले की पारसोला थाना पुलिस ने पिछले कुछ महीनो से राहगीरों के साथ हो रही लूट की घटनाओं का खुलासा कर तीन आरोपियों को बापर्दा गिरफ्तार किया है, जिनके नाम अभी सार्वजनिक नही किये गए है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एसपी विनीत कुमार बंसल ने बताया कि जिले में लूट,चोरी व नकबजनी की घटनाओं का खुलासा कर वांछित अपराधियों की धरपकड के लिये चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलवीर सिंह तथा सीओ नानालाल सालवी के मार्गदर्शन में थानाधिकारी पारसोला भेमजी गरासिया के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा तीन अभियुक्तों को बापर्दा गिरफ्तार कर लूट की घटनाओं का खुलासा किया गया।
एसपी बंसल ने बताया कि 5 अक्टूबर को धनेरा निवासी मोहनलाल मीणा (22) ने रिपोर्ट दी थी कि आज सुबह 4 बजे वह अपनी नई बाइक से मां को लेने घनेरा से नाड की तरफ जा रहा था। नहर पुलिया से चार अज्ञात व्यक्ति दो बाइक से उसका पीछा करने लगे। शंका होने पर तेज गति से बाइक दौड़ा कर जामुडी के पास पहुंचा। गाड़ी से चाबी निकाल वह मांगीलाल मीणा के मकान के आंगन में कूद गया।
चारों अज्ञात बदमाश उसकी गाड़ी लेकर भाग गये। उसे पता चला कि आगे जाकर उन्ही बदमाशों ने रामदेवरा रसोडा के पास बद्री लाल डीण्डोर निवासी गामदा जो घर से उदयपुर की तरफ जा रहा था के पीछे से लोहे के सरिए से वार किया। चलती गाड़ी से गिरने से उसके काफी चोटें आई। उसके बाद बदमाश बद्री लाल के पास से 5,000 रुपये नकद, चांदी का कडा, मोबाइल तथा एक बैग, जिसमे उसके जरुरी दस्तावेज थे, छीन कर भाग गए। रिपोर्ट पर थाना पारसोला पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
थाना इलाके में हो रही लूट की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए एक विशेष टीम गठित कर अज्ञात मुलज़िमों की तलाश शुरू की गई। तलाश के दौरान मुखबिर की सूचना व साईबर सैल की तकनीकी मदद से तीन संदिग्धों को डिटेन कर पूछताछ की गई। जिसमें इन्होंने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर लूट की घटनाए करना स्वीकार कर लिया।
पूछताछ में तीनों अभियुक्तों ने थाना क्षेत्र के जगलावदा में करीब 10 से 12 दिन पहले व्यापारी के साथ 25 हजार रूपये की लुट की वारदात करना, जाम्बुडी पुलिया के पास 02 महीने पहले 71 हजार रूपये व मोबाईल की लूट तथा मई महीने में थाना देवगढ सर्कल के देवाक माता जंगल के रास्ते में व्यापारी के साथ भी लूट की वारदात करना स्वीकार किया।
बुलंदशहर में 25 हजार के ईनामी को पुलिस ने मुठभेड़ में दबोचा
मेरठ: भाई-भाभी सहित पांच लोगों की हत्या का मुख्य आरोपी नईम एनकाउंटर में ढेर
अफीम डोडा चूरा तस्करी में एक साल से फरार ट्रक मालिक गिरफ्तार
Daily Horoscope