प्रतापगढ़। अरनोद व छोटी सादड़ी और डीएसटी की टीम ने शनिवार को मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त तस्कर और उसके दो बेटों को गिरफ्तार किया है। उनसे 3 किलो अफीम के साथ 14 लाख रुपए नगद, दो पिस्टल, तीन कारतूस, 3 कार और 5 मोटरसाइकिल बरामद की है।
एसपी अमित कुमार ने बताया कि एसएचओ अरनोद मुंशी मोहम्मद को मुखबिर से सूचना मिली कि कमलेश बैरागी निवासी विरावली अपनी कार से अवैध मादक पदार्थ लेकर घर से जाने वाला है। सूचना पर एडिशनल एसपी भागचंद मीणा,सीओ सुदर्शन पालीवाल के सुपरविजन में टीम गठित की गई। अरनोद, छोटी सादड़ी व डीएसटी के 21 सदस्यों की टीम द्वारा गांव विरावली पहुंच दबिश दी गई। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
स्कॉर्पियो और दो कारों से मादक पदार्थ की सप्लाई करने निकल रहे आरोपी कमलेश बैरागी, भाई शैलेंद्र और पिता विष्णु बैरागी को डिटेन किया गया। तीनों गाड़ियों की तलाशी में पुलिस ने 3 किलो अवैध अफीम जब्त की।
एसपी अमित कुमार ने बताया कि इसके अतिरिक्त पुलिस ने आरोपियों के पास से दो देशी पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस, अवैध अफीम खरीद-फरोख्त के 14 लाख रुपए के साथ मौके पर मिली पांच मोटरसाइकिल सन्दिग्ध हालात में जब्त की। मामले का अग्रिम अनुसंधान एसएचओ सालमगढ़ द्वारा किया जा रहा है।
नकबजनी की वारदात का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ़्तार
गैंगस्टरों व हथियार तस्करी करने वालो के लिए काम करने वाला हार्डकोर अपराधी अराद खान पंजाब जेल से गिरफ़्तार
पुलिस पर फायरिंग कर फरार हुए बदमाश से घटना में प्रयुक्त हथियार एक 12 बोर हॉकी बट बरामद किया
Daily Horoscope