प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ जिले की अरनोद थाना पुलिस ने मंगलवार को गश्त के दौरान चाचाखेड़ी बांध की पुलिया पर लावारिस खड़ी एक बोलेरो पिकअप से 19 कट्टे में भरा 377 किलो 250 ग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा जब्त किया है। जब्त मादक पदार्थ की अनुमानित कीमत करीब 56.58 लाख रुपये है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एसपी विनीत कुमार बंसल ने बताया कि अवैध मादक पदार्थो की धरपकड़ के लिए चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलवीर सिंह के मार्गदर्शन में थानाधिकारी अरनोद हजारी लाल मय टीम द्वारा मंगलवार को चाचाखेडी बांध की पुलिया की तरफ गश्त की जा रही थी।
गश्त के दौरान पुलिस को एक बोलेरो पिकअप रोड पर खडी दिखाई दी। संदिग्ध लगने पर आस पास तलाश की गई लेकिन कोई भी दिखाई नहीं दिया। इस पर एमपी नम्बर की उक्त बोलेरो पिकअप की तलाशी ली गयी तो प्लास्टिक के काले रंग के 19 कट्टों में कुल 377 किलो 250 ग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा पाया गया। अफीम डोडा चूरा सहित पिकअप को जब्त किया गया।
थाना अरनोद पर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान के लिए एसएचओ कोटडी अरूण खांट के जिम्मे किया गया।
मुजफ्फरपुर में बुजुर्ग हत्याकांड का खुलासा, यूट्यूब देख पोती ने प्रेमी संग मिलकर रची थी साजिश
बैंक में लूट की वारदात का तीन दिनों में पर्दाफाश, दोनों आरोपी गिरफ्तार
मॉल में स्थित स्पा सेन्टर में चल रही थी अवैध गतिविधियां, 5 महिलाओं सहित 8 गिरफ्तार
Daily Horoscope