प्रतापगढ़। घर से दुकान कॉपी लेने गई नाबालिग को अगवा कर रेप करने के मामले में 6 महीने से फरार चल रहे मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में सुवासरा थाना क्षेत्र के भरपुरा गांव निवासी नेपाल सूर्यवंशी पुत्र पूरा को जिले की रठांजना थाना पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एसपी अनिल कुमार ने बताया कि 19 जुलाई को नाबालिग की दादी ने थाना रठांजना में दी रिपोर्ट में बताया कि पास ही दुकान पर कॉपी लेने गई उसकी नाबालिग पोती शाम तक वापस नहीं लौटी है। जिसे आसपास और रिश्तेदारी में भी तलाश किया गया। रिपोर्ट पर अपहरण का मुकदमा दर्ज किया गया।
रिपोर्ट पर नाबालिक की तलाश के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भागचंद मीणा के निर्देशन व सीओ मनीष बडगूजर के सुपरविजन तथा थानाधिकारी देवीलाल के नेतृत्व में गठित की गई टीम द्वारा पूर्व में नाबालिग अपहर्ता को दस्तयाब किया जाकर न्यायालय में पेश कर धारा 164 के तहत बयान दर्ज कराए गए। रेप की पुष्टि होने पर आईपीसी की संबंधित धाराओं और पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। आरोपी अपने घर से फरार था।
एसपी अनिल कुमार ने बताया कि महिला अत्याचार से संबंधित पेंडिंग प्रकरणों के निस्तारण के लिए जिले में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। पूर्व में टीम द्वारा आरोपी की तलाश में कई बार उसके ठिकानों पर दबिश दी गई। आरोपी मजदूर होने के कारण बार.बार जगह बदल रहा था। जिसे सोमवार को टीम ने कोटा के रामगंज मंडी क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया।
दिल्ली में अवैध पिस्टल से केक काटने वाला गिरफ्तार
ताइक्वांडो खिलाड़ी का वॉलीबॉल प्लेयर पर नहाते वक्त वीडियो बनाने का आरोप, केस
कर्नाटक में बुजुर्ग मरीज का यौन शोषण करने पर पुरुष होम नर्स गिरफ्तार
Daily Horoscope