प्रतापगढ़। चित्तौड़गढ़ जिले के सदर निंबाहेड़ा थाना में दर्ज मुकदमे में 3 साल से फरार चल रहे 5000 रुपये के इनामी शांति लाल मेघवाल पुत्र भैरू लाल को जिले की थाना रठांजना पुलिस टीम ने शुक्रवार को थाना क्षेत्र स्थित उसके गांव खोरीया से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी गांव में अपनी चाची के दाह संस्कार में शामिल होने आया था।
प्रतापगढ़ एसपी अमित कुमार ने बताया कि आरोपी शांतिलाल मेघवाल के विरुद्ध चित्तौड़गढ़ जिले के थाना सदर निंबाहेड़ा में साल 2019 में मादक पदार्थ तस्करी के दौरान अवैध हथियार से पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला करने के मामले में मुकदमा दर्ज हुआ था।
आरोपी 3 साल से फरार चल रहा था। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इसके बारे में शुक्रवार को सूचना मिली कि वह अपनी चाची के निधन पर दाह संस्कार में सम्मिलित होने आया है। जिस पर एएसपी भागचंद मीणा व सीओ सुदर्शन पालीवाल के सुपरविजन तथा थानाधिकारी देवीलाल के नेतृत्व में थाना रठांजना से टीम गठित की गई।
सूचना पर टीम द्वारा आरोपी के फोटो और हुलिए के आधार पर मुखबिर से पता कर गांव खोरीया में दबिश दी। मौके पर अभियुक्त शांति लाल मेघवाल और उसके बेटे राकेश उर्फ बाबूलाल द्वारा विरोध करने पर शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इसके बारे में थाना सदर निंबाहेड़ा को सूचना दे दी गई है।
विदेशी नागरिकों को ठगने वाले कॉल सेंटर का हुआ पर्दाफाश, 9 महिलाओं समेत 76 गिरफ्तार
नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती दो लड़कों के बीच हुआ विवाद, एक को चाकू मारकर उतारा मौत के घाट
दिल्ली: कल्याणपुरी इलाके में बदमाशों ने बॉडी बिल्डर को गोली मारी, पुलिस ने दो को हिरासत लिया
Daily Horoscope