प्रतापगढ़। छोटी सादड़ी पुलिस की टीम ने नाकाबंदी में बिना नंबरी ट्रैक्टर ट्रॉली से 35 कट्टों में भरा 700 किलो अवैध डोडा चूरा जब्त कर चालक भंवरलाल मेघवाल पुत्र जसराज (47) और भैया लाल आंजना पुत्र भगवानलाल (34) निवासी गोमाना थाना छोटी सादड़ी को गिरफ्तार किया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एसपी अमित कुमार ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत एएसपी भागचंद मीणा व सीओ मनीष बडगुर्जर के सुपरविजन में छोटी सादड़ी थाना अधिकारी दीपक कुमार के नेतृत्व में गोमाना गांव के पास नाकाबंदी कर आने-जाने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही थी।
नाकाबंदी में एक बिना नंबरी ट्रैक्टर ट्रॉली को रोक तलाशी ली गई तो उसमें 35 कट्टो में भरा 700 किलो अवैध डोडा चूरा मिला। इस पर अवैध डोडा चुरा से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त कर आरोपी तस्कर भंवरलाल मेघवाल और भैयालाल को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया गया। गिरफ्तार आरोपियों से अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के संबंध में पुलिस गहनता से पूछताछ कर रही है।
धोखाधड़ी करके एटीएम से पैसे निकालने वाले दो गिरफ्तार, चोरी के 38 एटीएम कार्ड बरामद
महिला की हत्या करने वाले भाड़े के दो शूटरों को पुलिस मुठभेड़ में लगी गोली
दिल्ली में लड़के ने नाबालिग लड़की का किया यौन उत्पीड़न
Daily Horoscope