|
प्रतापगढ़। जिले की देवगढ़ थाना पुलिस ने 6 महीने पहले दिवाक माता मंदिर से चिकलाड के बीच सुनसान रास्ते पर बाइक सवारों द्वारा व्यापारी के मुनीम से 3 लाख रुपये नगद व मोबाइल की लूट के मामले का खुलासा कर तीन आरोपियों को बापर्दा गिरफ्तार किया है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एसपी विनीत कुमार बंसल 23 जून को मुनीम रूपलाल मीणा (30) द्वारा रिपोर्ट दी गई कि उसके सेठ हसमुख जैन निवासी देवगढ की दुकान शहर में स्थित है। उनकी दुकान से फुटकर व्यापारी माल उधार लेकर दिवाक माता मंदिर के आस पास दुकाने लगाते है। आज 23 दोपहर करीब 1 बजे वह कलेक्शन करने बाइक लेकर दुकान से निकला था।
दिवाक माता मंदिर पहुँच फुटकर व्यापारियों से उधारी सामान के करीब 03 लाख रूपये बैग में रख शाम 6.30 बजे खुंटगढ से चिकलाड की तरफ आ रहा था। मोड में आस पास उसके आगे दो मोटरसाइकिले आई। उन पर दो-दो आदमी थे, जिन्होने मुहँ कपडे से ढक रखे थे। उनमें से एक ने मुझे पीछे से पकड कर नीचे गिरा दिया और मारपीट करके पैसों वाला बैग, मोबाईल व मोटरसाइकिल की चाबी छिनकर भाग गये। रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया
इस घटना के बारे में एसएचओ मिश्री लाल चौहान द्वारा एसपी बसंल को बताया गया। जिनके निर्देश पर लूट, चोरी, नकबजनी व डकैती की घटनाओं का खुलासा कर वांछित अपराधियों की धरपकड के लिये चलाये जा रहे अभियान के तहत एएसपी परबत सिंह व सीओ नाना लाल सालवी के सुपरविजन में थाना देवगढ़ से पुलिस टीमों का गठन किया गया।
गठित टीमों द्वारा अभियुक्तों की तलाश प्रारंभ की गयी। दौराने तलाश मुखबिर की आसुचना और तकनीकी साक्ष्यों की सहायता से पुलिस टीम ने 03 अभियुक्तों को डिटेन किया है। मनोवैज्ञानिक तरीके से घटना के बारे मे पुछताछ करने पर अभियुक्तों ने उक्त घटना करना स्वीकार किया है। तीनों अभियुक्तों को बापर्दा गिरफ्तार किया जाकर घटना में सलिंप्त अन्य साथी की तलाश जारी है।
हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब के 225 कार्टून कन्टेनर सहित जब्त, एक अभियुक्त गिरफ्तार
आंध्र प्रदेश: इंजीनियरिंग छात्रा से बलात्कार और ब्लैकमेल करने के आरोप में तीन गिरफ्तार
मुंबई एयरपोर्ट पर 8 करोड़ रुपये की गांजा तस्करी के आरोप में 2 लोग गिरफ्तार
Daily Horoscope