पाली। जिले के रायपुर मारवाड़ थाना क्षेत्र में बर और झाला की चौकी के समीप रविवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। एक लग्जरी गाड़ी और ट्रोले की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई। जबकि तीन अन्य घायल हो गए। मृतकों में से एक की पहचान निजी कॉलेज के मालिक और एक जोधपुर कमिश्नरेट के इंस्पेक्टर के रूप में हुई है। दो अन्य मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। बर के समीप हाईवे पर हाहाकार मच गया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस के अनुसार जोधपुर के एसएलबीएस इंजीनियरिंग निजी कॉलेज के मालिक जितेन्द्र गोदारा और जोधपुर कमिश्नरेट में पुलिस इंस्पेक्टर रामसिंह पूनिया के साथ सात-आठ अन्य लोग लग्जरी गाड़ी में जोधपुर से जयपुर की ओर जा रहे थे। बर से झाला की चौकी के बीच कार का संतुलन बिगड़ा और ट्रोले से टकरा गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि कार के परखच्चे उड़ गए और ट्रोला भी पलट गया। हादसे में तीन जनों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक अन्य का उपचार के लिए ले जाते समय दम टूट गया। दो मृतकों की पहचान हुई है, अन्य मृतकों की पहचान जारी है।
पीएम मोदी ने पुलिस को आधुनिक बनाने, विकसित भारत के दृष्टिकोण के साथ तालमेल की अपील की
हैदराबाद में घर पर फंदे से लटका मिला कन्नड़ टीवी एक्ट्रेस का शव
बांग्लादेश ने इस्कॉन के 54 सदस्यों को भारत आने से रोका
Daily Horoscope