• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

पाली में जनस्वास्थ्य मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने ली विभागीय समीक्षा बैठक, पेयजल व्यवस्थाओं पर दिए सख्त निर्देश

Public Health Minister Kanhaiyalal Choudhary took departmental review meeting in Pali, gave strict instructions on drinking water arrangements - Pali News in Hindi

-कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत भी रहे मौजूद, ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याओं पर जताई चिंता
पाली।
जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भूजल विभाग मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने शुक्रवार को जिला कलक्टर कार्यालय के सभागार में जनस्वाथ्य अभियांत्रिकी विभाग की समीक्षा बैठक ली इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री पशुपालन जोराराम कुमावत भी मौजूद रहे और उन्होंने पेयजल वितरण के बारे में अपनी बात को रखा।

बैठक में उन्होंने पाली जिले में ग्रामीणा और शहरी दोनो क्षेत्रों की व सभी ब्लॉक पाली, मारवाड, सोजत, बाली, सुमेरपुर, रोहट के बारे में जल उपलब्धता, वितरण, व योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर कहा कि आमजन को वर्तमान स्थिति गर्मी के मौसम में सुचारू व समयबद्व रूप से पेयजल वितरण किया जावें साथ ही जहां अवैध कनेक्शन है उन पर अभ्यिन चलाये जाकर कार्रवाई करे ।

बैठक में मंत्री चौधरी ने निर्देश दिये पेयजल के सुचारू और नियमित रूप वितरण के लिये प्रभावी मॉनिटरिंग, निरीक्षण करने के लिये निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने जिले में जहां पेयजल से सम्बधित समस्याये है उनका निराकरण व वहां आवश्यक प्रबन्ध व इंतजाम करने टेंकर आदि के लिये कहा। बैठक में पीएचईडी मंत्री चौधरी ने कहा कि इस समय में आमजन को किसी भी प्रकार की समस्या न हो ऐसा हमारा प्रयास रहेगा और लोगों को निश्चित अंतराल में पेयजल वितरण के लिये सभी आवश्यक कदम लिये जा रहे है। इस अवसर पर उन्होंने जल की विभिन्न योजनाओं जल जीवन मिशन के बारे स्वीकृत कामों, बकाया कामों, अमृत 2.0 आदि के बारे में जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिये।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने पाली जिले और सुमेरपुर क्षेत्र में व गांवों के बारे में बताया और समाधान के लिये आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों से इसके बारे में जानकारी ली और आमजन को किसी प्रकार की तकलीफ ना हो इसके लिये निर्देश दिये।

इस अवसर पर मारवाड विधायक केसाराम चौधरी ने मारवाड क्षेत्र के बारे में जानकारी दी साथ ही पाली के पूर्व विधायक ज्ञानचंद पारख पूर्व सभापति महेन्द्र बोहरा ने भी अपनी बात रखी। इस अवसर पर जिला कलक्टर एलएन मंत्री ने जिले की वर्तमान स्थिति विभिन्न इंतजामों, निरीक्षण व कार्रवाई योजनाओं की जानकारी दी।

बैठक में इस अवसर अतिरिक्त जिला कलक्टर सीलींग अश्विनी के पंवार, जिला परिषद सीईओ मुकेश चौधरी, एसडीएम पाली विमलेन्द्र सिंह, नगर निगम आयुक्त नवीन भारद्वाज, चीफ इंजीनियर प्रोजेक्ट पीएचईडी जोधपुर देवराज सोंलकी, एडिशनल चीफ इंजीनियर प्रोजेक्ट पीएचईडी जोधपुर दिनेश एन, एसई पीएचईडी पाली मनीष माथुर, विभिन्न ब्लॉक के एक्सईन, एईन सभी अन्य संबधित विभागों बिजली, भूजल विभाग के अधिकारी कार्मिक, सुनील भंडारी, पुखराज पटेल, तिलोकराम आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Public Health Minister Kanhaiyalal Choudhary took departmental review meeting in Pali, gave strict instructions on drinking water arrangements
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: pali, minister kanhaiyalal choudhary, review meeting, minister, zoraram kumawat\r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, pali news, pali news in hindi, real time pali city news, real time news, pali news khas khabar, pali news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved