सुमेरपुर। पाली जिले के बांगड़ अस्पताल में एक बुजुर्ग मरीज की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा किया और शव लेने से इनकार कर दिया। मरीज के परिजनों का कहना है कि मरीज की किडनी निकाल ली गई है, जिसके सदमे में मरीज की जान गई है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जानकारी के अनुसार पाली के बांगड़ अस्पताल में सुमेरपुर के बलवाना गांव के 56 वर्षीय रमेश पुत्र नाथूराम सरगरा की मौत के बाद यह विवाद शुरू हुआ। परिजनों ने आरोप लगाया कि सुमेरपुर के निजी अस्पताल में पित्त की थैली के ऑपरेशन के दौरान उनकी एक किडनी निकाल ली गई थी। सोनोग्राफी रिपोर्ट में एक किडनी गायब दिखने के बाद परिजनों ने आरोप लगाया कि इसी सदमे में रमेश की मौत हो गई।
पुलिस ने सुमेरपुर के निजी अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए बांगड़ अस्पताल भेजा गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दोनों किडनी पाए जाने पर खुलासा हुआ कि किडनी बीमारी के कारण कमजोर और छोटी हो गई थी, जिससे सोनोग्राफी में दिखाई नहीं दी।
वहीं परिजनों का कहना है कि डॉक्टर की लापरवाही से मरीज को सदमा लगा और उसकी मौत हो गई। मरीज के दामाद ने बताया कि रमेश को पेट दर्द की शिकायत पर 3 जुलाई को सुमेरपुर के संकुस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। 9 जुलाई को ऑपरेशन के बाद 15 जुलाई को छुट्टी दी गई, लेकिन दर्द बंद न होने पर पाली जिला अस्पताल लाया गया। यहां सोनोग्राफी में एक किडनी गायब दिखी, जिससे रमेश सदमे में आ गया और उसकी मृत्यु हो गई।
थाना प्रभारी रावत ने बताया कि बुजुर्ग की मौत को लेकर केस दर्ज किया गया है और पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
भारत में निवेश करना लाभदायक : पीएम मोदी की 'मेक इन इंडिया' पहल की राष्ट्रपति पुतिन ने की तारीफ
हेमंत सरकार के नए मंत्रियों में राधाकृष्ण सबसे बुजुर्ग और शिल्पी नेहा तिर्की सबसे युवा चेहरा
देश के सभी गांवों में पहुंची बिजली, DDGJY से 49 लाख बीपीएल परिवारों को कनेक्शन : मनोहर लाल
Daily Horoscope