पाली। पाली जिले में रविवार से हो रही मूसलाधार बारिश ने कई सरकारी विद्यालयों में जलभराव की गंभीर समस्या पैदा कर दी है। रोहट और मारवाड़ जंक्शन के निकट स्थित अनेक सरकारी विद्यालयों में दो से तीन फीट पानी भर जाने के कारण छात्र-छात्राओं को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
रोहट और मारवाड़ जंक्शन के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों में जलभराव के कारण बच्चों को जान जोखिम में डालकर स्कूल आना पड़ रहा है। विद्यालय परिसर में पानी की निकासी की माकूल व्यवस्था नहीं होने के कारण नन्हे छात्र-छात्राओं को विशेष कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय विद्यालयों के प्रधानाचार्य ने बताया कि अतिवृष्टि के चलते यह हालात उत्पन्न हुए हैं और उच्च अधिकारियों को इस समस्या से अवगत करा दिया गया है। इसके बावजूद, अभी तक पानी की निकासी के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं।
पानी के भराव से न केवल गंभीर बीमारियों और जहरीले जीव-जंतुओं का खतरा बढ़ गया है, बल्कि स्कूल भवनों पर भी खतरा मंडरा रहा है। इन परिस्थितियों ने छात्र-छात्राओं के अभिभावकों में भय और चिंता का माहौल पैदा कर दिया है।
पुतिन ने जमकर की भारत की तारीफ, पीएम मोदी को फिर बताया अच्छा मित्र
पश्चिम बंगाल सरकार के मुख्य सचिव ने जूनियर डॉक्टरों को पत्र लिखा, बैठक का भेजा प्रस्ताव
लोहरदगा में कुएं से महिला और तीन बच्चों के शव बरामद
Daily Horoscope