पाली। जिले के जैतारण कस्बे में गत दिवस हनुमान जन्मोत्सव पर निकाले जा रहे जुलूस पर एक समुदाय के लोगों ने पथराव कर दिया। जिससे माहौल गरमा गया। हालात के मद्देनजर जैतारण नगर पालिका क्षेत्र में धारा 144 के साथ उपद्रव प्रभावित क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है। जैतारण के अलावा पाली, सोजत व निमाज कस्बे में भी इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। इस बारे में जिला कलेक्टर सुधीर कुमार शर्मा ने कहा कि आज कस्बे के हालात की समीक्षा की जाएगी। उसके बाद कर्फ्यू और इंटरनेट सेवा बंद रखने पर फैसला लिया जाएगा। फिलहाल जैतारण के साथ पाली, सोजत व निमाज क्षेत्र में इंटरनेट सेवा अगले आदेश तक बंद की गई है।
पुलिस ने उपद्रवियों को खदेड़ने के लिए हल्का बल प्रयोग किया तो भीड़ ने पुलिस पर पथराव किया। पथराव में जैतारण थाना प्रभारी भंवरलाल पटेल समेत 6 पुलिसकर्मी और जुलूस में शामिल करीब 10 लोग घायल हुए हैं।
गुस्साई भीड़ ने वाहनों और बस स्टैंड के आसपास इलाके में दुकानों में आग लगा दी। हालात से निपटने के लिए जवानों ने लाठीचार्ज कर भीड़ को तितर-बितर किया। शनिवार शाम तक पुलिस ने हालात पर काबू पा लिया, लेकिन कस्बे में माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। जैतारण नगर पालिका क्षेत्र में धारा 144 के साथ उपद्रव प्रभावित क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है। जैतारण के अलावा पाली, सोजत व निमाज कस्बे में भी इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बांग्लादेश में सामूहिक हत्याओं के मास्टरमाइंड हैं मुहम्मद यूनुस : शेख हसीना
सुधार की दिशा में बढ़ रहे हैं भारत-चीन संबंध : विदेश मंत्री जयशंकर
हेमंत सोरेन मंत्रिमंडल का 5 दिसंबर को विस्तार, छह से सात नए चेहरों को मौका मिलना तय
Daily Horoscope