पाली जिले में भव्य श्रद्धालु एकत्र हुए
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पाली। सावन के चौथे सोम पर, पाली जिला मुख्यालय और जिले भर के शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। आज के दिन विशेष रूप से शिव मंदिरों में जलाभिषेक करने के लिए महिलाएं लंबी कतारों में खड़ी दिखाई दीं, और मंदिरों में अपार भीड़ देखने को मिली।
जिले के ऐतिहासिक शिव मंदिर जैसे सोमनाथ, नीलकंठ महादेव, कामेश्वर महादेव, और आऊवा में भी आज भारी भीड़ देखने को मिली। इन मंदिरों में श्रद्धालुओं ने भोलेनाथ को जलाभिषेक कर अच्छी बरसात की कामना की।
अरावली की गोद में स्थित परशुराम महादेव मंदिर पर भी आज प्रातः से ही अपार भीड़ पहुंची। श्रद्धालुओं ने यहां भी शिव जी के दर्शन और पूजा की।
शिव मंदिरों को भव्य तरीके से रंग-बिरंगी रोशनी और फूलों से सजाया गया। सोमनाथ मंदिर पर आज यज्ञ आहुतियां का आयोजन भी हुआ, जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों और नगरवासियों ने भी हिस्सा लिया।
जिला प्रशासन ने इन मंदिरों में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किया है, ताकि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और शांतिपूर्ण वातावरण बना रहे।
दिल्ली की नई मुख्यमंत्री आतिशी शनिवार शाम 4:30 बजे लेंगी शपथ
जो करेगा जाति की बात, उसको मारूंगा कस के लात : नितिन गडकरी
वक्फ में बदलाव की बहुत जरूरत : सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती
Daily Horoscope