जयपुर। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने कहा कि राज्य सरकार के प्रयासों से अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को भी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समय पर मिल रहा है। हमारा पूरा प्रयास है कि वास्तविक रूप से हकदार कोई भी व्यक्ति योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं रहे, उन्हें समय पर लाभ मिले। मुख्यमंत्री वसुन्धरा ने अधिकारियों से कहा कि योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए पात्रता का सत्यापन जरूरी है, लेकिन सत्यापन की प्रक्रिया से उन लोगों तक लाभ पहुंचने में देरी नहीं होनी चाहिए, जो पात्र हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे सोमवार को पाली जिले के फालना स्थित श्री पाश्र्वनाथ उम्मेद पीजी कॉलेज में बाली विधानसभा क्षेत्र के लोगों से जनसंवाद कर रही थीं। लाभार्थियों ने मुख्यमंत्री से कहा कि आपके नेतृत्व में शुरू की गई योजनाओं से हमारे जीवन में बड़ा बदलाव आया है। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद कर योजनाओं से मिल रहे लाभ के बारे में जानकारी ली। उन्होंने पालनहार योजना, सामाजिक पेंशन योजना, राजश्री योजना, शुभ शक्ति योजना, भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, उज्ज्वला योजना, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम सहित राज्य एवं केन्द्र प्रवर्तित विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से फीडबैक लिया।
मुख्यमंत्री ने बाली विधानसभा क्षेत्र में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम से लाभान्वित बच्चों से जानकारी ली। मुख्यमंत्री राजे इस योजना में लाभान्वित हुए बच्चों निधि, पूजा चौधरी एवं दीपक से मिलीं। उन्होंने जटिल हृदय रोग से ग्रसित इन बच्चों से उनके हालचाल जाने। मुख्यमंत्री को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि हृदय रोग से पीड़ित बालिका निधि का जयपुर तथा अन्य दो बच्चों का उदयपुर के प्रतिष्ठित निजी अस्पतालों में निशुल्क ऑपरेशन कराया गया। अब ये सभी बच्चे स्वस्थ हैं।
दिल्ली: गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा शाहदरा, कारोबारी की गोली मारकर हत्या
केंद्र सरकार देशभर में खोलेगी 85 नए केंद्रीय विद्यालय, अधिक संख्या में विद्यार्थियों को होगा लाभ : पीएम मोदी
रात भर सीरिया-लेबनान बॉर्डर पर किया एयर स्ट्राइक, हिजबुल्लाह की यूनिट 4400 तबाह करना उद्देश्य : इजरायल
Daily Horoscope