पाली/सोजत/जयपुर। प्रदेश में सरकारी के साथ-साथ निजी अस्पतालों में भी गरीबों को मुफ्त इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। राज्य सरकार ने बीते दो वर्षों में भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत प्रदेश के सरकारी एवं निजी अस्पतालों को एक साथ करने का काम किया है। किसी भी गंभीर बीमारी के लिए 30 हजार रुपए से लेकर 3 लाख रुपए खर्च तक का इलाज मुफ्त उपलब्ध कराया जा रहा है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
यह बात मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने बुधवार को पाली जिले के सोजत में विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण और शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने इस योजना में अब तक 2100 करोड़ रुपए का निशुल्क इलाज और दवाइयां उपलब्ध कराई हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा राजस्थान में पहले कभी नहीं हुआ।
मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में पांच वर्ष पहले जो राजस्थान देश में 26वें पायेदान पर था, अब वह दूसरे नंबर पर आ गया है। उन्होंने कहा कि 2013 में प्रदेश में बिना छात्र वाले 130 विद्यालय चल रहे थे। हमने विद्यालयों का रेशनलाइजेशन करने के बाद सभी 10 हजार ग्राम पंचायतों में स्कूलों का क्रमोनयन कर दिया है। इन वर्षों में 72 हजार नए शिक्षकों की भर्ती से रिक्तियों की संख्या 50 प्रतिशत से घटाकर 21 प्रतिशत हो गई है। आने वाले दिनों में 86 हजार शिक्षकों की और भर्ती हो जाने पर खाली पदों की संख्या केवल 2 प्रतिशत ही रह जाएगी।
राजे ने कहा कि राजस्थान के किसानों को पहली बार फसली कर्ज माफी का इतना बड़ा लाभ मिला है। सरकार ने 30 लाख से अधिक किसानों का 9000 करोड़ रुपए का कृषि ऋण माफ किया है। पाली जिले में 1.25 लाख किसानों को इस योजना का लाभ मिला है, जिनका लगभग 300 करोड़ रुपए का फसली ऋण माफ हुआ है। इसके साथ-साथ सहकारिता समितियों के माध्यम से राज्य के किसानों को 80 हजार करोड़ रुपए के नए फसली ऋण वितरित किए जा रहे हैं, जो देश में सबसे अधिक है।
मुख्यमंत्री राजे ने कहा कि युवाओं के कौशल विकास और उन्हें रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने में भी राजस्थान देश में अग्रणी राज्य है। सरकार ने प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में रोजगार मेले आयोजित कर युवाओं को लाभान्वित किया है। बीते पांच वर्षों में 15 लाख से अधिक लोगों को कौशल विकास के माध्यम से रोजगार तथा 3.25 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी मिली है। बड़ी संख्या में युवाओं ने प्रधानमंत्री मुद्रा योजना का फायदा उठाकर 20 लाख रुपए तक के ऋण प्राप्त किए हैं। ये युवा उद्यमी लाखों दूसरे लोगों को रोजगार देने की क्षमता रखते हैं।
राष्ट्रपति द्रौपदी और पीएम मोदी ने 'सदैव अटल' समाधि पर की पुष्पांजलि, पूर्व पीएम को किया नमन
कांग्रेस ने 28 अगस्त की रैली से पहले बुलाई पार्टी पदाधिकारियों की बैठक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दी जन्मदिन की बधाई
Daily Horoscope