पाली। जिले को केंद्रीय विद्यालय की सौगात मिल गई है। इसके अलावा संसदीय क्षेत्र के तिंवरी (जोधपुर) में भी केंद्रीय स्कूल मंजूर हो गया है। आपको बता दें कि पाली में हेमावास के निकट 46 बीघा जमीन पर केंद्रीय विद्यालय के लिए भवन बनवाया जाएगा। इस संबंध में मानव संसाधन विभाग ने आदेश जारी कर दिए। इसी शिक्षा सत्र से शहर के सुल्तान स्कूल में कक्षाएं लगना शुरू होंगी। केंद्रीय विद्यालय की मंजूरी से शहरवासियों में खुशी का माहौल है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस संबंध में केंद्रीय विधि मंत्री पीपी चौधरी का कहना है कि पाली व तिंवरी में इसी सत्र से केंद्रीय विद्यालय शुरू होंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय व वित्त मंत्री व मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावडेकर से मिलकर इसे मंजूरी दिलाई है। अब पाली लोकसभा क्षेत्र के विद्यार्थियों अच्छी शिक्षा मिलेगी। उन्होंने बताया कि दूसरे चरण में केंद्रीय विद्यालय के साथ-साथ उच्च स्तरीय छात्रावास तथा आवासीय विद्यालय बनवाया जाएगा। केंद्रीय विद्यालय में खेल मैदान, साइंस लैब, कंप्यूटर लैब, आधुनिक कक्षा-कक्ष प्रोजेक्टर से पीपीटी मॉडल से अध्ययन करवाया जाएगा। इसके अलावा पुस्तकालय ई-लाइब्रेरी की सुविधा भी उपलब्ध होगी।
राष्ट्रपति द्रौपदी और पीएम मोदी ने 'सदैव अटल' समाधि पर की पुष्पांजलि, पूर्व पीएम को किया नमन
कांग्रेस ने 28 अगस्त की रैली से पहले बुलाई पार्टी पदाधिकारियों की बैठक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दी जन्मदिन की बधाई
Daily Horoscope