पाली। जिले के सोजत हाइवे पर सुकड़ी नदी पर गुरुवार देर रात एक हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए। हादसा कार और टैंकर के टकराने से हुआ। एक गंभीर घायल को सोजत अस्पताल रेफर कर दिया गया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सोजत थाना प्रभारी सवाई सिंह सोढ़ा ने बताया कि आईओसी में काम करने वाले कुछ युवकों ने सोजत के निकट हाइवे पर एक होटल ने खाना खाया। उसके बाद सभी 8 युवक ब्यावर की तरफ जाने लगे। इस दौरान सामने से आ रहे दूध के टैंकर से टकराकर इनकी कार पुलिया से नदी में गिर गई। हादसे में कार में सवार लाल सिंह राठौड़, निकुंज प्रजापति, सुरेंद्र सिंह, साहिल पंचाल और चालक अवधेश की मौत हो गई। इसके अलावा हादसे में हितेन्दर पुत्र भिकुसिंह राठौड़, महाराष्ट्र निवासी विकास पुत्र प्रभाकर और उतर प्रदेश निवासी शांतिभूषण पांडेय घायल हो गए। घटना के बाद टैंकर चालक मौके से फरार हो गया।
सभापति के खिलाफ नोटिस को कामयाब नहीं होने देंगे : रिजिजू
अतुल सुभाष खुदकुशी मामला : भाई ने कहा, FIR दर्ज होने के बावजूद पुलिस ने अभी तक आरोपी परिवार के खिलाफ कार्रवाई नहीं की
संजय मल्होत्रा ने अगले 3 वर्षों के लिए RBI के 26वें गवर्नर का कार्यभार संभाला
Daily Horoscope