• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 3

राहुल बाबा की 4 पीढ़ियां जो काम नहीं कर सकीं, PM मोदी ने कर दिखाया : अमित शाह

पाली। राजस्थान दौरे पर आए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने रविवार को पाली के अणुव्रत नगर में आयोजित शक्ति केंद्र सम्मेलन में राहुल गांधी पर जमकर जुबानी हमला किया। इसके अलावा राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की। इससे पूर्व शक्ति केंद्र पहुंचने पर अमित शाह का स्वागत किया गया। केंद्रीय मंत्री पीपी चौधरी ने शाह का साफा पहनाकर स्वागत किया। शक्ति केंद्र सम्मेलन में पाली, जालोर व सिरोही जिले के शक्ति केन्द्रों के कार्यकर्ताओं सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

सम्मेलन में अमित शाह ने कहा कि आज हम सब इस मंच के नीचे भारतीय जनता पार्टी के बैनर के तले इकट्‌ठा हुए हैं। सबसे पहले ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष ओमप्रकाश भड़ाना इस सम्मेलन के आयोजन के लिए धन्यवाद के पात्र हैं। ओबीसी के सभी वर्गों को भाजपा ने सत्ता में भागीदारी देने का काम किया है। भारतीय जनता पार्टी ओबीसी के सभी वर्गों की पार्टी है। पिछड़े समाज के लोग 70 साल से अपने अधिकार के लिए लड़ाई लड़ते रहे। ओबीसी कमीशन बनाने और ओबीसी को संवैधानिक मान्यता दिलाने की मांग करते रहे, लेकिन कांग्रेस सरकार ने कुछ नहीं किया।

राहुल बाबा की चार पीढ़ी ने शासन किया, लेकिन पिछड़े समाज को न्याय नहीं दिला सके। जब गरीब के घर में चाय बेचने वाला बेटा नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने और भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार आई तो पिछड़े समाज की 70 साल पुरानी मांग को भाजपा सरकार ने पूरा किया। पिछड़ा वर्ग आयोग को सम्मान देने का काम भाजपा सरकार ने किया है। सबका साथ सबका विकास की भाजपा का लक्ष्य है। भारतीय जनता पार्टी सबकी पार्टी है। चुनाव कोई नेता का काम नहीं है, यह तो कार्यकर्ता का काम है। कार्यकर्ताओं को यह ठानना होगा कि यह कमल का चुनाव है। ऐसा होने पर कोई भाजपा को कहीं नहीं रोक सकता है। इस दौरान अमित शाह ने बूथ को मजबूत करने के लिए कार्यकर्ताओं को बूथ प्रबंध के गुर सिखाए।
वसुंधरा सरकार ने सभी लोगों के लिए सुबह का नाश्ता 5 रुपए में और रात का भोजन 8 रुपए में देने की अन्नपूर्णा रसोई योजना शुरू कर बहुत बड़ा कार्य किया है। गरीब किसान का 50 हजार रुपए तक का कर्ज माफ करने का काम किया। कांग्रेस से पूछना चाहता हूं कि इतने साल शासन करने के बाद भी गरीब की भूख का ख्याल क्यों नहीं आया। आज वसुंधरा सरकार ने 8 रुपए में पौष्टिक भोजन देकर बच्चे के मुंह में दूध पहुंचाने का पुण्य काम किया है। दो करोड़ गरीबों को ऋण देने का काम किया। 18 करोड़ गरीब माताओं-नवजात बच्चों को टीका लगाने के काम किया। ये सभी काम इस प्रकार के हैं जो सभी लोगों के लिए फायदेमंद हैं।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-pali news : BJP national president Amit Shah in pali
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: amit shah, rahul gandhi, pali news, bjp national president amit shah, amit shah in pali, bjp leader amit shah, amit shah in rajasthan, pali hindi news, pali latest news, rajasthan hindi news, rajasthan government, rajasthan assembly election 2018, political news, viral news, rajasthan bjp, पाली समाचार, राजस्थान सरकार, राजस्थान भाजपा, अमित शाह, अमित शाह पाली, पॉलिटिकल न्यूज, राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, pali news in hindi, real time pali city news, real time news, pali news khas khabar, pali news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved