पाली/जयपुर। पाली जिले की कोतवाली थाना पुलिस ने बुधवार को शादी समारोह के दौरान जेवरात व रूपयों के बैग चोरी करने वाली अंतरराज्यीय गैंग का पर्दाफाश कर एमपी के दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर एक नाबालिग को निरुद्ध किया है। पूछताछ में उन्होंने राजस्थान, हरियाणा, मध्यप्रदेश व उत्तरप्रदेश राज्यों में दर्जनों वारदातें करना स्वीकार किया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस अधीक्षक पाली दीपक भार्गव ने बताया कि पिछले दिनों में पाली शहर के मैरिज गार्डन्स में शादी समारोह के दौरान जेवरात व रूपयों का बैग चोरी होने की वारदातों को गंभीरता से लेते हुए थानाधिकारी कोतवाली के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।
भार्गव ने बताया कि गठित टीम द्वारा तकनीकी सहायता, घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों व शहर के विभिन्न मार्गो पर लगे कैमरों का विश्लेषण कर पता लगाया कि एमपी के कुछ अपराधी शहर की होटलों में रुक शादी समारोह व अन्य भीड़भाड़ वाले समारोह को चिन्हित कर उनमें शरीक होकर रुपयों या जेवरात का बैग मौका मिलते ही चुरा कर फरार हो जाते हैं।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मुखबिर की सूचना एवं तकनीकी सूत्रों से बुधवार को कोतवाली पुलिस द्वारा अजमेर से पुलिस थाना पचोर जिला राजगढ़, मध्य प्रदेश निवासी दो शातिर अपराधियों वरुण पुत्र राजमल सिसोदिया (20) व रोबिन सिंह पुत्र मोहर सिंह सिसोदिया (20) को गिरफ्तार कर एक नाबालिक को निरूद्ध किया है। पूछताछ में उन्होंने गत दिनों पाली शहर में हुई चोरी की वारदात करनां स्वीकार किया है।
उन्होंने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने राजस्थान के ब्यावर, अजमेर, निंबाहेड़ा, चित्तौड़गढ़, बेगू, भीलवाड़ा, उदयपुर, कपासन के अलावा हरियाणा, मध्य प्रदेश व उत्तर प्रदेश में इस तरह की दर्जनों वारदातें करना स्वीकार किया है। गिरफ्तार आरोपी अंतर्राज्यीय गैंग के हैं।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में ITBP की बस नदी में गिरी, 6 जवानों की मौत
बिहार में नीतीश कैबिनेट का विस्तार, 30 विधायकों ने ली मंत्रीपद की शपथ, देखें लिस्ट
देश में कोविड-19 के एक दिन में 15,040 मामले, 29 मौतें
Daily Horoscope