पाली। जिले में 7 दिन पूर्व हुई तेज और तेज बरसात से अभी भी जिले के मुख्यालय के 50 से अधिक कॉलोनी में पानी भरा है कहीं चार तो कहीं तीन फीट पानी का भराव होने से वार्डवासियों को दिक्कतें हो रही और गंभीर बीमारियां पैदा होने का खतरा मंडरा रहा है।
मंगलवार को हैदर कॉलोनी सुंदर नगर नयागांव के वार्डवासियों ने जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर पानी निकासी के लिए गुहार लगाई और मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया है कि एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी इन बस्तियों में पानी भरा पड़ा है। नन्हे नन्हे बच्चो को स्कूल छात्र-छात्राओं को दिक्कत हो रही है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
वहीं बुजुर्गों को भी आने-जाने में समस्याएं हो रही है। इन पानी भराव से गंभीर बीमारियां पैदा होने का खतरा मंडरा रहा और प्रशासन की तरफ से राहत प्रदान नहीं की जा रही है। तुरंत प्रभाव से पानी की निकासी की मांग को लेकर वार्ड वासियों ने जिला कलेक्टर से गुहार लगाई।
शहीद दिवस असम आंदोलन के लिए खुद को समर्पित करने वाले बलिदानियों को याद करने का अवसर : पीएम मोदी
उपराष्ट्रपति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव, कांग्रेस का संवैधानिक संस्थाओं पर सुनियोजित हमला : सुधांशु त्रिवेदी
राइजिंग राजस्थान 2024 - राज्य के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने पर राज्य सरकार दे रही विशेष जोर : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
Daily Horoscope