पाली। जिला कलेक्टर कार्यालय के सभागार में जिला कलक्टर एल एन मंत्री की अध्यक्षता में राजस्व विभाग के कार्यों व प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिला कलेक्टर मंत्री ने राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि राजस्व प्रकरणों का समयब़द्व रूप से निस्तारण करें।
साथ ही जिन प्रकरणों में भूमि आवंटन किया जाना है उन्हें सरकार के निर्देशानुसार आवश्यक कार्यवाही सम्पादित कर लेंवे। इसके साथ ही राज्य सरकार के महत्वपूर्ण पौधारोपण अभियान में आगामी दिनों में 7 अगस्त को वृहद स्तर आयोजन होना है, जिसके लिये पूरी तैयारी करने के निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर ने बताया कि पौधारोपण अभियान में पाली जिला जियो टैगिंग में दूसरे स्थान पर है व अधिकारियों के अच्छे कार्य के लिए प्रंशसा की। उन्होंने ये भी निर्देश दिए कि बारिश के मौसम में जहां जर्जर भवन है और गिरने की स्थिति में है तो खाली करवा लें और गिराने की आवश्यकता हो तो उन्हें नियमानुसार गिरा दिया जाए। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ राजेश गोयल ने बैठक में राजस्व अधिकारियों की रिकार्ड तलबी प्रगति, राजस्व न्यायालय के प्रकरणों, डेटा अपडेशन, राजस्व प्रकरणों का निस्तारण, म्यूटेशन व ऑटो म्यूटेशन, लेंड कनवर्जन, अवैध खनन की समीक्षा, सम्पर्क पोर्टल, भू राजस्व, हाईकोर्ट सम्बन्धी प्रकरणों, राजस्व अधिकारियों एसडीएम व तहसीलदार रात्रि विश्राम, त्रिस्तरीय जन सुनवाई की व अन्य बिन्दुओं की समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर एडीएम सीलिंग भवानी सिंह पंवार, अतिरिक्त जिला कलेक्टर, बाली जितेन्द्र पाण्डे सहित सभी उपखंडों के उपखंड अधिकारी व तहसीलदार व राजस्व कार्मिक मौजूद रहे।
पीएम मोदी से मुलाकात के बाद आतिशी ने कहा, 'मैं केंद्र और दिल्ली सरकार के बीच पूरे सहयोग की आशा करती हूं'
बहराइच में फिर तोड़फोड़ और आगजनी की घटना, 30 लोगों को हिरासत में लिया गया,STF चीफ अमिताभ यश पिस्टल लेकर उपद्रवियों को खदेड़ा
भारत की थोक मुद्रास्फीति सितंबर में 1.84 प्रतिशत रही
Daily Horoscope