पाली। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की पाली-प्रथम इकाई द्वारा मंगलवार को कार्यवाही करते हुए कानाराम मीणा कानिस्टेबल को परिवादी से 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोपी कानाराम मीणा खिंवाड़ा थानार्न्तगत पुलिस चौकी कोट सोलंकियान में तैनात है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी की पाली-प्रथम इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई थी कि उसके खेत में भैंस मरी पाई जाने के मामले में कार्यवाही नहीं करने की एवज में आरोपी कानाराम मीणा कानिस्टेबल द्वारा 20 हजार रूपए रिश्वत की मांग कर परेशान किया जा रहा है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस पर एसीबी की पाली-प्रथम इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र डूकिया के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया गया। इसके बाद मंगलवार को उनके द्वारा मय टीम के ट्रेप कार्यवाही करते हुए आरोपी कानाराम मीणा कानिस्टेबल को 10 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया।
उल्लेखनीय है कि आरोपी कानिस्टेबल द्वारा शिकायत के सत्यापन के दौरान भी परिवादी से 5 हजार रुपए रिश्वत के रूप में वसूल कर लिये थे। एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ तथा कार्यवाही जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा।
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर धारदार हथियार से हमला : 6 वार में से 2 गहरे,एक्टर की टीम ने प्रशंसकों को धैर्य बनाए रखने को कहा
हरियाणा में खुले स्कूल, अंबाला- कुरुक्षेत्र में पढ़ाई पर क्यों लगी ब्रेक? जानिए...
इजरायल-हमास युद्धविराम समझौते पर पहुंचे, जो बाइडेन ने कहा- 'इसकी राह आसान नहीं रही'
Daily Horoscope