|
पाली। राजस्थान के पाली ज़िले में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने एक बड़ी कार्यवाही करते हुए उपकोषाधिकारी कार्यालय, रानी के दो कर्मचारियों को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जानकारी के अनुसार, कार्यालय के वरिष्ठ सहायक भुण्डाराम को ₹4,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया, वहीं उपकोषाधिकारी दिनेश कुमार बावल को इस प्रकरण में सह आरोपी के रूप में गिरफ्तार किया गया।
ACB को शिकायत मिली थी कि भुण्डाराम ने एक परिवादी की माताजी के नाम पारिवारिक पेंशन प्रकरण तैयार कर पेंशन जमा करवाने के एवज में ₹6,000 की रिश्वत की मांग की और बार-बार परेशान कर रहा था।
इस पर ACB रेंज जोधपुर के डीआईजी श्री हरेन्द्र महावर के सुपरविजन में पाली प्रथम चौकी की टीम ने एएसपी धर्मेन्द्र डुकिया के नेतृत्व में ट्रैप योजना बनाई और आरोपी को रंगे हाथों पकड़ लिया।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की अतिरिक्त महानिदेशक श्रीमती स्मिता श्रीवास्तव की निगरानी में आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। दोनों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।
DGP डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि ACB भ्रष्टाचार के मामलों में पूरी सतर्कता से काम कर रही है और दोषियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।
पुणे पुल हादसा : साइप्रस से पीएम मोदी ने सीएम फडणवीस से की बात, राज्य सरकार ने किया मुआवजे का ऐलान
ईरान-इजराइल टकराव तेज़ : दोनों देशों ने एक-दूसरे पर मिसाइलें दागीं, ईरान में कश्मीरी छात्र घायल
केदारनाथ हेलीकॉप्टर क्रैश : पीएम मोदी ने सीएम धामी से की बात, हर संभव सहयोग का दिया भरोसा
Daily Horoscope