• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

11 के.बी. बिजली लाईन के करीब 55 विद्युत पोल के तार चोरी की वारदात पर्दाफाश, 06 शातिर बदमाश गिरफ्तार

11 KV. Wire theft incident of about 55 electric poles of power line exposed, 06 cunning miscreants arrested - Pali News in Hindi

पाली। पाली जिले की बगडीनगर थाना पुलिस ने 11 केवी बिजली लाईन के करीब 55 विद्युत पोल के तार चोरी की वारदात का पर्दाफाश कर छह आरोपियों गोविन्द नाथ उर्फ पिन्टुनाथ पुत्र माणक नाथ (37) निवासी चण्डावलनगर थाना सोजत सिटी हॉल बगडीनगर, बलवंत सिंह उर्फ बलवीर सिंह पुत्र सोहन सिंह (22) निवासी रामगढ थाना मसूदा जिला ब्यावर एवं प्रहलाद सिंह उर्फ छोटु उर्फ बलु पुत्र लाल सिंह (20), खुम सिंह पुत्र रघुवीर सिंह (19), लोकेश सिह पुत्र पन्ना सिंह (19) व नरपत सिंह पुत्र वेन सिंह (19) निवासी हाथीभाटा थाना करेडा जिला भीलवाडा को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त एक पिकअप जब्त की है।


एसपी चुनाराम जाट ने बताया कि 12 सितंबर को जेईएन भरत सिंह चारण ने रिपोर्ट दी थी कि 11-12 सितंबर की मध्य रात बगडीनगर से साण्डिया जाने वाले रास्ते पर लगे करीब 55 विद्युत पोल के बीच के 11 केवी बिजली तार अज्ञात चोर चोरी कर ले गये। रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।

घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी जाट के निर्देशानुसार एएसपी विपिन शर्मा व सीओ अनिल सारण के सुपरविजन में एसएचओ बगडीनगर अशोकसिंह मय टीम द्वारा वारदात के बाद लगातार तकनीकी एवं मुखबिर तंत्र से प्राप्त आसूचना का गहनता से विश्लेषण कर संदिग्ध मुलजिमों को दस्तयाब कर पूछताछ के बाद वारदात का खुलासा किया। मामले में चोर गिरोह के इन 6 बदमाशों को गिरफ्तार कर इनसे तार बरामदगी के प्रयास किये जा रहे हैं।

प्रारंभिक पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने बगड़ी कलालिया व कालब कला के बीच जंगल में विद्युत पोल से तार चोरी करना स्वीकार किया है। गिरोह के सदस्य वारदात के एक-दो दिन पहले सुनसान रास्तों पर लगे विद्युत पोल की रैकी करते। रात के समय पिकअप गाड़ी लेकर आते, एक सदस्य चौराहे पर बैठ नजर रखता। मध्य रात्रि में कटट्र द्वारा तारों को काट कर पिकअप मे भरकर ले जाते।

आरोपियों की पहचान एवं गिरफ्तारी में थाना बगड़ी नगर के कांस्टेबल धर्मेंद्र सिंह और देवीलाल की विशेष भूमिका रही।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-11 KV. Wire theft incident of about 55 electric poles of power line exposed, 06 cunning miscreants arrested
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: pali, wire theft, accused, arrested, crime news in hindi, crime news, pali news, pali news in hindi, real time pali city news, real time news, pali news khas khabar, pali news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

क्राइम

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved