नीमकाथाना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन भाजपा ने आज जन सेवा के रूप में मनाया । इसी कड़ी में नीमकाथाना के वरिष्ठ भाजपा नेता और जनसेवक रघुवीर सिंह भूदोली ने अपना घर आश्रम में रह रहे बुजुर्गों और निराश्रितों के साथ पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर के आगे केक काटा । साथ ही बुजुर्गों को मिठाई और फल वितरित किए । इसके साथ वरिष्ठ भाजपा नेता रघुवीर सिंह भूदोली ने कपिल अस्पताल जाकर मरीजों को फल वितरित किए और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की ।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस मौके पर रघुवीर सिंह भूदोली ने कहा कि आज पीएम नरेंद्र मोदी ने विश्वकर्मा योजना की शुरुआत करके एक जनकल्याणकारी सरकार का संदेश दिया है । उन्होंने कहा कि भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है कि जो अंतिर छोर के व्यक्ति के पास सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाती है । चाहे किसान सम्मान निधि योजना हो, चाहे प्रधानमंत्री आवास योजना हो, या स्वास्थ्य की योजनाएं हो और अब विश्वकर्मा योजना । यह सभी योजनाएं देशवासियों के कल्याण के लिए है।
पीएम मोदी चंडीगढ़ में तीन नए आपराधिक कानून राष्ट्र को करेंगे समर्पित
पोर्नोग्राफी मामले में राज कुंद्रा को ईडी का दूसरा समन, 4 दिसंबर को पेश होने का आदेश
संजय राउत हिंदुत्व की विचारधारा को छोड़ चुके हैं : अरुण सावंत
Daily Horoscope