नीम का थाना। नीमकाथाना जिले में हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की कोलिहान खदान में लिफ्ट की चेन टूटने से 14 लोगों के फंसे होने की खबर है। मौके पर पहुंचे खेतड़ी सर्किल के डीवाईएसपी हजारीलाल खटाना ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने यह भी बताया कि जो भी लोग फंसे हैं, उनके सुरक्षित होने की सूचना है।
डीएसपी ने बताया कि फंसे हुए सभी लोग जीरो लेवल यानी काफी नीचे हैं। रेस्क्यू टीम आखिर छोर तक पहुंच गई है। उन्हें बाहर निकालने में समय लगेगा। रेस्क्यू टीम पूरी शिद्दत के साथ लोगों को बाहर निकालने में लगी है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
यह हादसा तब हुआ जब लिफ्ट में कोलकाता से आई विजिलेंस की टीम और खेतड़ी कॉपर कॉरपोरेशन (KCC) के बड़े अधिकारी निरीक्षण के लिए खदान के अंदर गए थे। हादसे की खबर मिलते ही प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया। प्रशासन ने आसपास के क्षेत्र से एंबुलेंस और डॉक्टर्स की टीमों को बुला लिया है। अहतियात के सभी उपाय किए जा रहे हैं। आला अफसर भी मौके लिए रवाना हो गए हैं।
बताया गया है कि दो दिनों से निरीक्षण चल रहा था। शाम को केसीसी चीफ समेत विजिलेंस की टीम माइंस में नीचे उतरी थी। रात 8:10 बजे माइंस से निकलते समय लिफ्ट की चेन टूटने की सूचना मिली है।
पीएम मोदी चंडीगढ़ में तीन नए आपराधिक कानून राष्ट्र को करेंगे समर्पित
पोर्नोग्राफी मामले में राज कुंद्रा को ईडी का दूसरा समन, 4 दिसंबर को पेश होने का आदेश
संजय राउत हिंदुत्व की विचारधारा को छोड़ चुके हैं : अरुण सावंत
Daily Horoscope