नागौर। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो व सांसद हनुमान बेनीवाल ने तेजा दशमी के अवसर पर नागौर के खरनाल में विशाल सभा में भाग लिया। सांसद ने सभा को संबोधित करते हुए तेजाजी के आदर्श पर चलने का आह्वान किया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बेनीवाल ने कहा कि एक हजार वर्ष पूर्व तेजाजी ने गौ रक्षा के लिए बलिदान देते हुए हमें जो संदेश दिया वो हमें आज भी प्रेरित करता है। सांसद ने सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर भी अपनी बात रखी। युवाओं को नशे की प्रवृति से दूर रहने की सलाह दी। बेनीवाल ने कहा नशा दीमक की तरह है, इसलिए नशे से हमेशा दूर रहना चाहिए। पिछले बीस वर्षो में गांव गांव और ढाणी ढाणी तेजाजी के मंदिर बन रहे हैं और लोग तेजाजी के आदर्श स्थापित करने के लिए संकल्पित हैं।
सांसद बेनीवाल ने सांसद कोष से 20 लाख रुपए और खींवसर विधायक के कोष से 20 लाख रुपए खरनाल में देने की घोषणा की। वहीं कहा कि सरकार से खरनाल की स्कूल के पूरे नए भवन निर्माण के लिए बजट दिलवाने का प्रयास किया जाएगा।
सत्ता संकल्प व्यवस्था परिवर्तन यात्रा का होगा आगाजः
सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि आगामी 28 सितम्बर से सालासर से आरएलपी सत्ता संकल्प व्यवस्था परिवर्तन यात्रा का आगाज होगा और राजस्थान में इस यात्रा से बड़ा बदलाव होगा। बेनीवाल ने कहा खुद गहलोत ने कहा था कि वसुंधरा नहीं होती तो उनकी सरकार नहीं बचती जो इस बात का प्रमाण है कि गहलोत वसुंधरा का गठजोड़ चल रहा है। उन्होंने विगत दिनों गहलोत वसुंधरा सहित अन्य नेताओं के साथ एक साथ बैठे आई फोटो का भी जिक्र किया।
प्रधानमंत्री की रैली से ज्यादा खरनाल में आए लोग:
सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री की रैली जयपुर में है उससे ज्यादा संख्या में लोग खरनाल में हैं। सांसद हनुमान बेनीवाल जब खरनाल में भाषण दे रहे थे तब मोदी उस समय जयपुर में भाषण दे रहे थे। मोदी की सभा को जहां उनके फेसबुक पेज पर दो हजार लोग लाइव देख रहे थे। वहीं, बेनीवाल के पेज पर पांच हजार से ज्यादा लोग लाइव देख रहे थे जिनके स्क्रीन शॉट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए।
राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023: भाजपा को स्पष्ट बहुमत ,भाजपा की 115,कांग्रेस की 69 सीट पर जीत
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023: भाजपा की 163,कांग्रेस की 66 सीटों पर जीत
अशोक गहलोत की पसंदीदा प्रत्याशियों को टिकट दिलवाने की जिद कांग्रेस को ले डूबी : लोकेश शर्मा
Daily Horoscope