नागौर । पुरानी रंजिश और व्यवसायिक प्रतिस्पर्धा के चलते गोटन कस्बे में पड़ोसी दुकानदार की हत्या के मामले में मेड़ता रोड थाना पुलिस द्वारा आरोपी बाबूलाल सांगवा पुत्र घेवरराम (44) निवासी सांगवा की ढाणी थाना गोटन और ओमप्रकाश कडवासरा पुत्र रामदेव (22) निवासी कडवासडों की ढाणी थाना गोटन को गिरफ्तार किया है।
एसपी राममूर्ति जोशी ने बताया कि घटना के संबंध में सोमवार को गोटन निवासी रमेश कुमार प्रजापत द्वारा थाना गोटन पर रिपोर्ट दी गई थी। रिपोर्ट में बताया कि सरकारी अस्पताल के सामने उसके पिता कालूराम कुमावत की हार्डवेयर की दुकान है। उनके पास ही बाबूलाल सांगवा की भी हार्डवेयर और किराना की दुकान है। पिछले 3 महीने से बाबूलाल उसके पिता से दुर्भावना रखता था। रविवार की शाम करीब 7:15 बजे फावड़ा लेने एक ग्राहक दुकान पर आया। रेट को लेकर पड़ौसी बाबू लाल , उसका भाई परसा राम, ममेरा भाई ओमप्रकाश कड़वासरा, महेंद्र सांगवा और दो अन्य व्यक्ति उनकी दुकान में घुस गए। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सभी ने मिलकर उसके पिता के साथ लात घुसों से मारपीट की। बाबूलाल और ओमप्रकाश ने उसके पिता की गर्दन तोड़ दी। पड़ोसी दुकानदारों के आ जाने पर सभी वहां से भाग गए। गंभीर अवस्था मे वे पिता को हॉस्पिटल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
रिपोर्ट पर थाना गोटन पर मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान एसएचओ मेड़ता रोड राजपाल सिंह के जिम्मे किया गया। एएसपी राजेश मीणा व सीओ नरेंद्र सिंह मीणा एवं एसएचओ मेड़ता रोड राजपाल सिंह, एसएचओ गोटन गोपालकृष्ण मय टीम द्वारा गोटन कस्बे से आरोपी बाबूलाल सांगवा व ओमप्रकाश कड़वासरा को गिरफ्तार कर लिया।
बोरवेल में गिरा मासूम जिंदगी की जंग हार गया : आर्यन, तुम्हारी मासूमियत हमेशा हमारे दिलों में जिंदा रहेगी
बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ दिल्ली पुलिस सख्त, कालिंदी कुंज इलाके में की पहचान पत्रों की जांच
भगवान के नाम अलग-अलग हो सकते हैं लेकिन तत्व एक - आरिफ मोहम्मद खान
Daily Horoscope