नागौर । खूनखुना थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के तोषिणा गांव में एक रिहायशी मकान के अंदर क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाते 7 सट्टेबाजों को गिरफ्तार कर 30 महंगे मोबाइल, 4 लैपटॉप, 1 टेबलेट, 62 लाख का हिसाब लिखी डायरिया बरामद की है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एसपी राममूर्ति जोशी ने बताया कि अभियुक्त राजु राम सिंवर पुत्र गणेशा राम (21) व सुनिल जाट पुत्र रामचन्द्र (19) निवासी थाना डेगाना, मनोज पुत्र बजरंग लाल (21) निवासी थाना जायल, रामविलास जाट पुत्र पेमा राम (21), सुरेश जाट पुत्र भंवर लाल (24), शक्ति सिंह पुत्र श्रवण सिंह (19) एवं श्रीराम जाट पुत्र चेनाराम (30) निवासी थाना बडीखाटु नागौर को गिरफ्तार किया गया है।
एसपी जोशी ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना पर गुरुवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विमल सिंह एवं सीओ गोमाराम के सुपरविजन तथा थानाधिकारी बनवारी लाल के नेतृत्व में एक टीम द्वारा थाना क्षेत्र के तोषीणा गांव में गांवडी निवासी महिला मदन कवर के मकान पर दबिश दी। मकान की दूसरी मंजिल पर एक कमरे में अबू धाबी बनाम डेक्कन ग्लेडिएटर लाइव टी10 क्रिकेट मैच पर सट्टा खिलाया जा रहा था।
सात व्यक्ति एक गोल दायरे में बैठे थे। जिनके आगे दो डायरी, लैपटॉप, मोबाइल रखे हुए थे। दो लैपटॉप में मैच का सीधा प्रसारण चल रहा था। मोबाइल से सूचनाओं का आदान प्रदान कर सट्टे की खाई वाली व लगाई वाली कर हिसाब रजिस्टर में लिखा जा रहा था।
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 99 रन से हराया, वनडे सीरीज पर कब्जा, गिल-अय्यर और अश्विन के आगे पस्त हुए कंगारू
सात फेरे लेकर एक दूजे के हुए राघव और परिणीति, 18 बोट्स से पहुंची बारात
दिल्ली पुलिस ने अदालत को बताया- बृजभूषण ने महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न करने का कोई मौका नहीं छोड़ा
Daily Horoscope