नागौर। हर घर तिरंगा अभियान के तहत नागौर जिले में 11 से 15 अगस्त तक विभिन्न जिला स्तरीय कार्यक्रम की शुरुआत आज गांधी चौक से तिरंगा वाहन रेली से हुई है।
जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने बताया कि आज गांधी चौक से कलेक्ट्रेट तक तिरंगा रैली, सोमवार 12 अगस्त, प्रातः 7 बजे कलेक्ट्रेट से विजय वलभ चौक तक तिरंगा यात्रा, मंगलवार 13 अगस्त, प्रातः 7 बजे कलेक्ट्रेट से जिला खेल स्टेडियम तक तिरंगा दौड़, बुधवार 14 अगस्त को प्रातः 7 बजे से कलेक्ट्रेट चौराहा सहित प्रमुख स्थानों पर केनवास और 14 अगस्त सायं 6 बजे टाऊन हॉल नागौर में तिरंगा मेला , सायं 7 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के समापन पश्चात तिरंगा शपथ का आयोजन होगा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जिला कलेक्टर पुरोहित ने बताया कि समस्त कार्यक्रमों के लिए उपखंड अधिकारी नागौर होंगे। प्रत्येक कार्यक्रम के लिए अधिकारियों के दायित्व निर्धारित किए गए हैं। साथ ही उन्होंने 13 से 15 अगस्त तक जिलावासियों से घर, संस्थान एवं प्रतिष्ठानों पर तिरंगा लहरा कर, हर घर तिरंगा अभियान में भागीदारी निभाने की अपील भी की। इस आयोजन के अवसर पर पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस, जिला कलेक्टर अरूण कुमार, अति जिला कलेक्टर शाहिद औऱ प्रशासनिक एवं पुलिस विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
विधानसभा चुनाव से पहले पांच आईपीएस अधिकारियों का दिल्ली से बाहर तबादला
रेणुकास्वामी हत्याकांड : कर्नाटक हाई कोर्ट ने अभिनेता दर्शन और पवित्रा गौड़ा को दी जमानत
गुजरात में फर्जी ईडी टीम का पर्दाफाश, गृह मंत्री ने कहा - 'आप नेता है आरोपी'
Daily Horoscope